शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी अजित पवार गुट के एनसीपी नेता है और महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा नाम भी थे. बीती रात तीन हत्यारों ने एकदम नजदीक से बाबा सिद्दीकी को गोली मारी. इस घटना के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर पर डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया.
सुपारी किलिंग का हो सकता है मामला
अब इस घटना पर मुंबई पुलिस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है. जैसे इस घटना की सूचना मुंबई पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीं तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जान से मारने की मिली थी धमकी
बता दें कि इसी साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. ये भी जानना जरूरी है कि सिद्दीकी को ठीक 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी.
ऐसी सुरक्षा के बाद हत्या कैसे?
अब उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी होने के बाद भी सिद्दीकी की हत्या हो जाना कई सवाल खड़े करती हैं. दूसरी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विपक्ष लगातार महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.
शिंदे सरकार से पूछा गया सवाल
शिंदे सरकार पर सवालिया मिसाइल दागते हुए कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह "युवा कांग्रेस के दिनों के मेरे प्रिय मित्र" की मौत से बहुत सदमे में हैं. एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति किस तरह बिगड़ गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Baba Siddique
Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी नहीं कर पाई रक्षा, 15 दिन पहले मिली थी धमकी, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कटघरे में शिंदे सरकार