डीएनए हिंदी: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) इस बार महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर फंस गए हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में योग कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव महिलाओं की तारीफ कर रहे थे, लेकिन यहां उनकी जीभ फिसल गई और वह कुछ ऐसा कहा गए, जो महिलाओं के लिए अशोभनिय टिप्पणी है. इस पर महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान मंच पर बाबा के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी, सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे. इसके बावजूद बाबा रामदेव अपनी धुन में आपत्तिजनक टिप्पणी करते चले गए.
महिलाओं के लिए आयोजित था योग कार्यक्रम
दरअसल, बाबा रामदेव शुक्रवार को ठाणे में आयोजित एक योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. महिलाओं के लिए इस योग सम्मेलन आयोजित किया गया था. यहां महिलाएं योग करने की पोशाक पहने थीं और कार्यक्रम के बाद आम सभा में शामिल होने के लिए साड़ियां लेकर आई थीं. सुबह योग विज्ञान शिविर लगा. इसके बाद महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तुरंत बाद महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू हो गई.
(Baba Ramdev Controversial statement).महाराष्ट्र के ठाणे में रामदेव ने कहा 'साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं.' pic.twitter.com/0Sw0NJxjUT
— Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) November 25, 2022
साड़ी को लेकर की विवादित टिप्पणी
आम सभा में बाबा रामदेव डिप्टी सीएम की पत्नी की तारीफ करते हुए बोले कि 'आप सभी बहुत अच्छी लग रही है. इसके बाद बाबा बोले, आगे वाली महिलाएं साड़ी पहने हुए हैं, उन्हें साड़ी पहनने का मौका मिल गया. पीछे वाली महिलाओं को साड़ी पहनने का वक्त नहीं मिला तो भी कोई बात नहीं, आप घर जाकर साड़ी पहन लेना'. बाबा महिलाओं की तारीफ करते हुए बोले कि औरतें साड़ी में भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से वे कुछ न पहनकर भी अच्छी लगती हैं." बाबा के इस बयान पर महिलाओं ने खासी नाराजगी व्यक्त की है. बाबा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Baba Ramdev की मंच पर फिसली जुबान, बोले- 'कुछ ना पहने महिला तब भी अच्छी लगती है'