जीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छह दिन पहले हुई एक वारदात ने लोगों का दिल दहला दिया था. अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी का पूरा गांव में एक महिला की लाश कई टुकड़ों में बरामद हुई थी. कुएं में महिला का कटा सिर फेंक दिया गया था. पुलिस ने जब इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा किया तो लोग सन्न रह गए. कातिल कोई और नहीं बल्कि लड़की का पुराना आशिक था. हैवानियत की यह वारदात श्रद्धा वालकर मर्डर केस जितना ही भयावह और दर्दनाक है.

लड़की की लाश सड़क किनारे मिली थी. सिर कुएं में मिला था. इस वारदात के बारे में बताते हुए खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुएं में मिला शव आराधना नामक महिला का था. उन्होंने बताया कि उसकी हत्या के मामले में आरोपी प्रिंस यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

Shraddha Murder Case: सूखेगा तालाब तभी खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के राज? आफताब के दावे का सच खंगाल रही पुलिस

क्यों प्रिंस ने किया आराधना का मर्डर, कितने हैं गुनहगार?

पुलिस ने इस मर्डर के पीछे की जो कहानी बताई है, उसे सुनकर लोग हैरान हैं.  प्रिंस आराधना की शादी दूसरे व्यक्ति से होने नाराज था, इसलिए उसने उसके मर्डर का प्लान बताया. इस साजिश में उसके माता-पिता, बहन, मामा, मामी, ममेरा भाई और उसकी पत्नी भी शामिल थे. पूरी घटना के दौरान प्रिंस के मामा का बेटा सर्वेश साथ ही रहा. 

Shraddha Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का क्या है राज? पुलिस भी देख रह गई दंग

पुलिस ने आरोपी प्रिंस यादव को 19 नवम्बर की रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब रविवार को आला कत्ल बरामदगी के लिए उसे लेकर पहुंची तो उसने पुलिस दल पर गोली चलाई और जवाबी फायरिंग में प्रिंस घायल हो गया. 

एक कत्ल, गुनहगार कई, गिरफ्तारी कब?

पुलिस ने कहा है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका, लकड़ी का बोटा, तमंचा, कारतूस और दूसरे सामान बरामद कर लिए गए हैं. घटना में शामिल प्रिंस यादव के मामा के बेटे सर्वेश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. प्रिंस के साथ-साथ मामले के अन्य अभियुक्तों प्रमिला यादव, सुमन, राजाराम, कलावती, मंजू और शीला यादव की तलाश की जा रही है.

कब की है घटना?

16 नवम्बर को 'गौरी का पूरा गांव' के सड़क किनारे एक लड़की का शव कई टुकड़ो में मिला था. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था. पुलिस के हाथ पहला सुराग तब लगा जब लड़की की शिनाख्त क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति ने अपनी पुत्री आराधना के रूप में की. धीरे-धीरे मामले की परतें खुलीं तो उसमें प्रिंस यादव की भूमिका जाहिर होने लगी. 

'लकड़हारा' प्रिंस ने कर डाली आराधना की हत्या

पुलिस के मुताबिक प्रिंस खाडी देश शारजाह में लकड़ी काटने का काम करता था. उसका आराधना के साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन इसी बीच फरवरी 2022 में आराधना की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से हुई तो वह शारजाह से घर चला आया. इसके बाद उसने आराधना से बात करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ तो उसने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया. इसके बाद वे भी आराधना की हत्या के लिए उसका साथ देने को तैयार हो गए. 

'पहले किए शव के 35 टुकड़े, फिर जलाए श्रद्धा के सारे फोटो', आरोपी आफताब का खुलासा

गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या

प्रिंस ने योजना में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अशरफपुर में रहने वाले अपने मामा और उसके परिजन को भी अपनी साजिश में शामिल किया. योजना के तहत प्रिंस यादव ने अपने मामा के बेटे सर्वेश के साथ 9 नवम्बर को भैरव धाम घूमने के लिए आराधना को उसके घर से लिया और एक रेस्टोरेंट ले गया. उसके बाद वह वहां से अपने मामा के गांव वाले गन्ने के खेत में आराधना को जबरन खीचकर ले गया, जहां सर्वेश और प्रिंस ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. 

गन्ने के खेत में ही पहले से रखे लकड़ी के बोटे पर बांके से उसके शव के छह टुकड़े किए और पालिथीन में पैक किया. इसके बाद गौरीपुरा गांव के पास शव को कुएं फेका जबकि उसके सिर को वहां से कुछ दूर स्थित एक तालाब के पास फेंक दिया. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Azamgarh Murder man kills ex-girlfriend chops up her body Arrested
Short Title
टुकड़ों में काटकर फेंकी लाश, एक कत्ल के कई गुनहगार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रद्धा वालकर मर्डर केस से भी ज्यादा भयावह है यह मामला. पुलिस के दावे पर लोग हैरान हैं.
Caption

श्रद्धा वालकर मर्डर केस से भी ज्यादा भयावह है यह मामला. पुलिस के दावे पर लोग हैरान हैं.

Date updated
Date published
Home Title

लव रिवेंज: टुकड़ों में काटी लाश, एक कत्ल के कई गुनहगार, एनकाउंटर में गिरफ्तार 'प्रेमी'