डीएनए हिंदी: 2019 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले हेट स्पीच के मामले में पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें बढ़ गई हैं. रामपुर विधानसभा सीट से विधायक आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. इसको लेकर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) ने अपना फैसला सुनाया है. आपको बता दें कि हेट स्पीच मामले में पहले ही एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA) ने आजम को दोषी करार दिया है.

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के फैसले के बाद अब इस पर मुहर लग गई है. रामपुर विधानसभा सीट रिक्त कर दी गई है. गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए आजम खान ने रामपुर से जीत हासिल की थी. उन्होंने विधायकी को बरकरार रखा था और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसकी जगह पर हुए उपचुनाव में सपा के हाथ से यह सीट निकल गई थी और बीजेपी को जीत मिली थी. 

यमुना सफाई के लिए डाला केमिकल, नाराज BJP सांसद अधिकारी से बोले- तेरे सिर पर डाल दूं

आजम खान सपा सरकार में मंत्री रहे हैं और वे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक के करीबी रहे हैं, जिसके चलते स्पीकर के इस फैसले से समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका है.  आजम खान सपा सरकार में मंत्री रहे हैं और वे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक के करीबी रहे हैं, जिसके चलते स्पीकर के इस फैसले से समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका है.

गंभीर स्थिति में पहुंचा दिल्ली का वायु प्रदूषण, आनंद बिहार में 450 के पार दर्ज किया गया AQI

ऐसे में विधायकी रद्द होने के बाद यूपी के राजनीतिक गलियारे में इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि रामपुर सदर सीट से आजम खान का उत्‍तराधिकारी कौन होगा? आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में भी एक बड़ा केस चल रहा है जिसमें वे लंबे वक्त तक जेल में भी रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Azam Khan lost his legislature Speaker Satish Mahana gave a big political blow
Short Title
Azam Khan की चली गई विधायकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Azam Khan lost his legislature Speaker Satish Mahana gave a big political blow
Date updated
Date published
Home Title

आजम खान की चली गई विधायकी, स्पीकर सतीश महाना ने दिया बड़ा सियासी झटका