डीएनए हिंदी: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारी तादाद में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं. मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जुट गई है. इसकी वजह से प्रशासन को श्रद्धालुओं को राम मंदिर प्रवेश द्वार पर ही रोकना पड़ा है. इस बीच प्रशासन ने अयोध्या आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अयोध्या पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

सीएम योगी के निर्देश पर जिलाधिकारी अयोध्या ने शहर में आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराए. सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया,'आज श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. देर रात जारी एक बयान के मुताबिक श्रीरामलला के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अगले दिन अयोध्या में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन स्तर पर खुद मोर्चा संभाल लिया है.

CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
योगी ने पहले हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया फिर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के साथ दर्शन के लिए उमड़ रहे भारी संख्या श्रद्धालुओं के प्रबंधन, दर्शन-पूजन व्यवस्था को और व्यवस्थित करने पर चर्चा की. उन्होंने देश के हर कोने से आ रहे श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपील की है. आस्थावानों की भावना का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि अयोध्या में उमड़े जनसलाब के बीच सबको रामलला के दर्शन हों, इसके लिए संयम बनाये रखें.

8 स्थानों पर मजिस्ट्रेट किए तैनात
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी अयोध्या ने 8 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. इन मजिस्ट्रेट को शांति, सुरक्षा, यातायात व लोक व्यवस्था के प्रबंधन के लिए लगाया गया है. श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन हेतु अयोध्या पुलिस द्वारा सभी ड्यूटी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात कर रही सतर्कता बरती जा रही है. जनपद के सभी अन्तरजनपदीय बार्डर, बैरियर, चेक प्वाइंट पर पुलिस बल की ड्युटी लगाकर जनपद मे आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थानों, होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की जांच की जा रही है. किसी भी तरह के अफवाह को रोकने के सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी सतर्क नजर रखी जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ayodhya vehicles entry Ban due to ram mandir darshan crowd CM Yogi Adityanath took stock of security
Short Title
अयोध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, भीड़ के चलते वाहनों की एंट्री पर रोक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ram mandir darshan crowd,
Caption

ram mandir darshan crowd,

Date updated
Date published
Home Title

अयोध्या में भीड़ को संभालने के लिए 8 मजिस्ट्रेट तैनात, वाहनों की एंट्री पर रोक

Word Count
545
Author Type
Author