उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद से अयोध्या में दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) की तैयारी काफी धूमधाम से की जाती है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली है और इसे खास बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या में इस बार सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे. इसके अलावा, शहर में दीपोत्सव के लिए खास आयोजन की तैयारी है. रामनगरी में इस साल दिवाली का त्योहार अलग ही रौनक और छटा लिए नजर आने वाला है.
सभी घाटों पर दीपोत्सव के लिए खास तैयारी
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. बता दें कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इस आयोजन पर बारीकी से नजर रखते हैं. इसलिए किसी तरह की कमी न हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इसके अलावा, राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल सहित अन्य सभी घाटों को दीयों की छटा से जगमगाने की तैयारी है. इसके लिए घाट समन्वयकों की नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें: 10 सेकंड में 5 बार झुकाया सिर... BJP नेता सतीश पूनिया के सामने यूं नजर आईं IAS टीना डाबी, VIDEO
बताया जा रहा है कि दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए शहर और प्रदेश की कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आई हैं. इसके लिए 30,000 स्वयंसेवक काम कर रहे हैं. राम मंदिर की छटा भी भव्य हो, इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर की सजावट का काम दीयों और फूलों के साथ ्प्राकृतिक रंगों के साथ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस बार अयोध्या होगी 28 लाख दीयों से जगमग, दीपोत्सव पर दिखेगी रामनगरी की अलग छटा