Awadh Ojha: भारत के प्रमुख शैक्षिक व्यक्तित्व, अवध ओझा (Awadh Ojha) ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है. बताते चलें कि पिछले कई सालों से बच्चों को UPSC की कठिन परीक्षा की तैयारी कराने के बाद, अब वह अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में ओझा ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे राजनीति में शामिल करके शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का अवसर दिया.' उन्होंने आगे कहा कि, 'शिक्षा वह माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. आज, अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करते हुए, मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि यदि मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना होता, तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनता. लेकिन राजनीति में शामिल होकर, शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य होगा.
#WATCH | On joining the Aam Aadmi Party, Awadh Ojha says "I thank Arvind Kejriwal and Manish Sisodia for giving me the opportunity to work for education by joining politics. Education is such a medium which is the soul of the family, society and nation. Today, at the beginning of… https://t.co/LFS9130A1W pic.twitter.com/64qVJTmDcZ
— ANI (@ANI) December 2, 2024
बाबा साहब का सपना करेंगे पूरा
पार्टी में शामिल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 'आज देश के जाने-माने शिक्षाक श्री अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है. उनका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि 'बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे.'
देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा… pic.twitter.com/EFX1wEtFh2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2024
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे
बहरहाल, अपने बेबाक बयान से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले अवध ओझा का राजनीतिक सफर कैसा रहेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. फिलहाल, राजनीतिक गलियारों में अब इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अवध ओझा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AAP में शामिल हुए अवध ओझा, UPSC की कोचिंग के बाद सियासत के मैदान में आजमाएंगे किस्मत