डीएनए हिंदी: विदेशों में हवाई युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली भारतीय वायु सेना (IAF) की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनकर अवनी चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है. वे अपनी स्क्वाड्रन की लीडर हैं. उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान उड़ाना रोमांचक है. Su-30MKI विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी जापान में युद्धाभ्यास का हिस्सा थीं. वह इस सफलता से बेहद उत्साहित दिखीं और इसे अपने लिए एक गौरव का क्षण बताया.

अवनी ने जापानी एयरबेस में जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF) के साथ 16-दिवसीय मेगा एयर कॉम्बैट अभ्यास में भाग लिया था. अवनी चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहा है. उन्होंने कहा, "यह पहली बार था जब मैं एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में शामिल हुई. यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर था और सीखने का एक अद्भुत अनुभव था."

बाबा रामदेव के 'इस्लाम और नमाज' वाले बयान पर बवाल, राजस्थान में FIR दर्ज 

युवाओं को किया प्रेरित 

जांबाज महिला पायलट ने कहा है कि एक्सरसाइज 'वीर गार्जियन-2023' भारतीय वायुसेना और जेएसडीएफ के बीच पहला युद्धाभ्यास था, जिसमें एयर कॉम्बैट मैन्यूरिंग इंस्ट्रक्शन और एयर डिफेंस मिशन पर फोकस रखकर प्रैक्टिस की गई थी., उन्होंने कहा, "मैं सभी युवाओं और एयरफोर्स में आने के इच्छुक लड़के-लड़कियों को कहना चाहूंगी कि आसमान आपकी सीमा है."

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाना बहुत रोमांचक है और यह आपके लिए एक शानदार करियर का मौका है. मैं तैयारी कर रहे सभी युवाओं से कहना चाहूंगी कि अपनी नजर लक्ष्य पर रखो और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ इसे पूरा करने में जुट जाओ. 

युद्धाभ्यास से क्या हुए बड़े फायदे

जापान में हुए युद्धाभ्यास को लेकर अवनी चतुर्वेदी ने बताया है कि इस अभ्यास ने हमें एक-दूसरे से सीखने का एक बड़ा अवसर दिया है. एक-दूसरे की वर्किंग के तौर तरीकों, प्लानिंग और प्रोसेस को अच्छे अभ्यास के रूप में समझने का मौका मिला. यह आपस में एक दूसरे से सीखने का अभ्यास रहा.

दिल्ली के रियल लाइफ सिंघम का कमाल, ATM तोड़ रहे बदमाश को नाले में कूदकर धरदबोचा

बता दें कि कंप्यूटर साइंस में बीटेक, स्क्वाड्रन लीडर चतुर्वेदी जून 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली पहली तीन महिला लड़ाकू पायलटों में से एक थीं, अन्य दो महिला पायलट भावना कांत और मोहना सिंह थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. ​​​​​

Url Title
avani chaturvedi first iaf women pilot flew sukhoi mki30 japan air combat exercise show indian woman power
Short Title
IAF की पायलट अवनी चतुर्वेदी ने उड़ाया Sukhoi MKI30, बालकोट एयर स्ट्राइक में फाइट
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
avani chaturvedi First iaf women pilot to flew sukhoi mki30 in japan air combat exercise showen indian woman power
Date updated
Date published
Home Title

IAF की पायलट अवनी चतुर्वेदी ने उड़ाया Sukhoi MKI30, विदेशी धरती पर दिखाया भारतीय नारी का दम