औरेया में दिलीप कुमार हत्याकांड (Dilip Kumar Murder) में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. दिलीप की हत्या का आरोप उसकी पत्नी प्रगति पर ही है. दोनों की शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था और पैसों के लिए प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करवा दी. इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने हत्या की वजह से लेकर प्लानिंग तक का खुलासा किया है. प्रगति के परिवार के लोगों ने उसके लिए सख्त सजा दिलाने की मांग की है. प्रगति का कहना है कि वह प्रेमी बबलू से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने जबरदस्ती उसकी शादी करवा दी. दूसरी ओर परिवार का कहना है कि यह सब बातें झूठ हैं और उसने कभी अफेयर की बात घर पर नहीं बताई थी.

यह है पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए इस हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है. मृतक दिलीप और प्रगति की शादी 5 मार्च को धूमधाम से हुई थी. शादी के 14 दिन बाद दिलीप की हत्या हो गई और परिवार के लोगों के सामने प्रगति ने रोने धोने का नाटक भी किया था. पुलिस ने जब हत्या की जांच शुरू की, तो प्रगति के बार बार बयान बदलने से हैरान रह गई. कॉल डिटेल और दूसरे साक्ष्यों से शक गहराया और सख्ती से पूछताछ में प्रगति ने पूरी प्लानिंग उगल दी. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी बबलू ने शातिर शूटर रामजी नागर को 2 लाख की सुपारी दी थी. इसमें एडवांस में कुछ पैसे दिए गए और बाकी काम होने के बाद देने का वादा था. 

यह भी पढ़ें:

मुंहदिखाई के पैसों से प्रगति ने रची पति की हत्या की साजिश 

प्रगति ने बताया कि शूटर को पैसे देने के लिए उसने मुंहदिखाई और तोहफे में मिले पैसों का इस्तेमाल किया था. प्रगति के भाई आलोक यादव का कहना है कि जबरदस्ती शादी की बात पूरी तरह से गलत है. शादी उसकी मर्जी से हुई थी और उसने खुशी से सारी रस्मों में हिस्सा लिया था. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की जांच चल रही है. 

यह भी पढ़ें: 

Url Title
auraiya murder case wife killed husband after 14 days of marriage for Money in uttar pradesh 
Short Title
शादी के 14 दिन बार पति की कराई हत्या, मुंहदिखाई के पैसों से बुलाया शूटर, सामने आ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dilip Kumar Murder Case
Caption

औरेया हत्याकांड में पत्नी ही निकली दिलीप के कत्ल की मास्टर माइंड

Date updated
Date published
Home Title

शादी के 14 दिन बाद पति की कराई हत्या, मुंहदिखाई के पैसों से बुलाया शूटर, सामने आई साजिश की कहानी
 

Word Count
357
Author Type
Author