बेंगुलुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) आत्महत्या मामले में रोज नई डिटेल सामने आ रही है. अब अतुल का पत्नी निकिता सिंहानिया के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट की डिटेल सामने आ रही है. इस चैट में उन्होंने कई बार पत्नी से कहा था कि बाबू (बेटे) से बात करवा दो. अतुल ने सुसाइड नोट के साथ ही बेटे के लिए भी एक चिट्ठी छोड़ी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है कि एक दिन वह उनकी तकलीफ समझ पाएगा. वॉट्सऐप चैट में एक पिता की बेटे को देखने की तड़प झलक रही है.
पत्नी से की थी बेटे से बात करने की गुजारिश
अतुल सुभाष का वॉट्सऐप चैट सामने आया है. यह वॉट्सऐप चैट 2021 का है जिसमें वह पत्नी से कहते हैं कि फ्री हो तो कॉल करना. फिर एक मैसेज में कहते हैं कि बाबू से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करवा दो. हालांकि, इस पर निकिता की ओर से कोई जवाब नहीं आता है. लगभग रोज ही अतुल पत्नी को मैसेज भेजते हैं, लेकिन उधर से जवाब नहीं आता है. 26 जून को एक जवाब पत्नी की ओर से आता है जिसमें वह कहती हैं कि बाबू से वीडियो कॉल नहीं कराएंगे.
यह भी पढ़ें: AI ने सुलझाई रेप और हत्या की मिस्ट्री, रोंगटे खड़े करने वाली है ये क्राइम स्टोरी
बेटे के लिए अतुल सुभाष ने छोड़ा खास मैसेज
बता दें कि एआई इंजीनियर ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो मैसेज भी बनाया था. उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें उन्होंने बेटे व्योम के लिए लिखा कि उम्मीद है कि एक दिन तुम मुझे समझ पाओगे. उन्होंने अपने बेटे के लिए लिखा कि जब पहली बार मैंने तुम्हें देखा था, तो मुझे लगा कि मैं तुम्हारे लिए 1,000 बार मर सकता हूं. आज ऐसी हालत है कि मेरी मौत की वजह तुम बन गए हो. कुछ लोग तुम्हें मुझसे पैसे वसूलने के लिए उगाही का औजार बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अतुल सुभाष का पत्नी निकिता के साथ वॉट्सऐप चैट आया सामने, 'बाबू से करवा दो बात...'