बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) की आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच चल रही है. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निषा और पत्नी का भाई अनुराग पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस की पूछताछ में निकिता ने अतुल के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निकिता का दावा है कि अतुल बेहद अय्याश किस्म के थे और एक साथ उनका 3 महिलाओं के साथ अफेयर था. इसके अलावा, वह उन्हें अक्सर प्रताड़ित करते थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अभी तीनों आरोपी 30 दिसंबर तक जेल में ही रहेंगे.
अतुल पर लगाए कई गंभीर आरोप
बेंगलुरु पुलिस अतुल सुभाष सुसाइड केस की पड़ताल कर रही है. मीडिया में काफी चर्चित होने की वजह से पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. निकिता का कहना है कि अतुल बहुत अय्याश आदमी था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. एक ही वक्त में उसके 3 लड़कियों के साथ संबंध थे. इतना ही नहीं निकिता का कहना है कि जब वह अपनी मां से पैसे मंगाती थी, तो अतुल वो भी छीन लिया करता था.
यह भी पढ़ें: कहां है अतुल सुभाष का 4 साल का बेटा? पत्नी निकिता ने अब खुद बताई सच्चाई
निकिता ने पैसे मांगने के आरोपों पर कहा कि हमने बच्चे के लिए मेंटनेंस मांगा था. मेरी शादी में 50 लाख रुपये खर्च हुए थे. मेरे पिता ने 5 लाख कैश भी दिया था. इसके बाद भी अतुल और उसके परिवार के लोग 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे.
निकिता का दावा, 'सैलरी का बड़ा हिस्सा होम लोन में जाता है'
निकिता ने पैसों के लिए प्रताड़ित करने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह 3 साल से ज्यादा वक्त से अलग रह रही थी. उसने सिर्फ बच्चे के पालन-पोषण के लिए पैसे मांगे थे. अपनी सैलरी के बारे में कहा कि वह अच्छे पैसे कमाती है, लेकिन हर महीने लगभग 50,000 की किस्त होम लोन के लिए देने में चले जाते हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. यह केस पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: 'कानून महिलाओं की भलाई के लिए है, पति को सताने के लिए नहीं', तलाक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Atul Subhash Suicide: पत्नी निकिता ने अतुल सुभाष को बताया अय्याश, 'एक साथ 3 लड़कियों संग...'