अतुल सुभाष आत्महत्या मामले (Atul Subhash Suicide Case) में बेंगलुरु पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निषा और साले अनुराग से पूछताछ चल रही है. पुलिस को दी जानकारी में निकिता ने दावा किया है कि 4 साल का बेटा व्योम फिलहाल रिश्तेदारों के पास फरीदाबाद में रह रहा है. दूसरी ओर अतुल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण के तहत केस दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में जवाब देने की मांग की है.
बेटे को लेकर झूठ बोल रही है निकिता सिंहानिया?
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंहानिया ने बेंगलुरु पुलिस को बताया कि बेटा व्योम उसके ताऊ सुशील सिंहानिया के पास है. वह सुरक्षित है और रोज स्कूल जा रहा है. दूसरी ओर सुशील सिंहानिया का कहना है कि निकिता और अतुल का बेटा उनके साथ नहीं रह रहा है. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या निकिता व्योम की लोकेशन को लेकर झूठ बोल रही है? इधर अतुल के परिवार का कहना है कि हमें नहीं पता कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? हम बस इतना ही चाहते हैं कि हमारे बेटे की निशानी हमारा पोता हमारे साथ रहे. हम उसकी जी-जान से देखभाल करेंगे.
यह भी पढ़ें: संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- BJP नेताओं के घर खोदे जाएं तो...
अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि हमें डर है कि कहीं हमारे पोते के साथ कुछ हो तो नहीं गया है. पुलिस उनके घर जाकर बच्चे को क्यों नहीं ढूंढ़ रही है. निकिता ने पुलिस से पूछताछ में माना कि शुरुआत में उसकी शादी में सब ठीक था. अतुल के साथ वह हनीमून पर मॉरीशस भी गई थी. बता दें कि बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले लंबा वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने पत्नी, सास, पत्नी के भाई, पत्नी के चाचा और डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट की जज पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, अब तक का 20वां अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कहां है अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट ने 3 राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस