Bangaluru News: बेंगलुरु में 9 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 1 डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंची. टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही अतुल के ससुरालवाले रातों-रात घर में ताला लगाकर फरार हो गए.

निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनके भाई ने अपने घर पर ताला लगाकर रात के अंधेरे में भागने का प्रयास किया. मीडिया से बचने के दौरान, निशा सिंघानिया का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह हाथ जोड़कर सवालों से बचने की कोशिश कर रही थीं. इसके बाद वह एक बाइक पर बैठकर वहां से चली गईं.

पुलिस की खबर मिलते ही ससुराल वाले फरार 
अतुल की पत्नी के परिवार का घर जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर है. यही नहीं उनका परिवार यहां एक कपड़े की दुकान भी चलाता है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी की खबर सुनते ही उन्होंने वहां से निकलने का फैसला किया. वहीं इससे पहले, निशा सिंघानिया ने मीडिया से बात करते हुए अपने परिवार पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया थी. उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप झूठे हैं. मैं सबूत पेश कर यह साबित करूंगी. मेरी बेटी किसी को आत्महत्या के लिए प्रेरित नहीं कर सकती. 

अंतिम इच्छा न्याय है 
अपने अंतिम वीडियो में अतुल ने जौनपुर की एक जज पर भी भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जज के कार्यालय में तारीख के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. साथ ही, जज ने उन पर ₹3 करोड़ के मेंटेनेंस की मांग पूरी करने और ₹5 लाख रिश्वत देने का दबाव डाला. अतुल ने अपने परिवार से कहा कि उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी और ससुरालवालों को उनके शव के पास न आने दिया जाए. उन्होंने अपनी अस्थियां तब तक विसर्जित न करने को कहा जब तक दोषियों को सजा न मिल जाए. यहां तक कि उन्होंने अस्थियों को अदालत के बाहर गटर में बहा देने की बात कही.

सुसाइड के पीछे का कारण भी बताय
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी, ससुरालवालों और न्याय प्रणाली को दोषी ठहराया. उनकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी और उनके एक बच्चा भी है. हालांकि, शादी के 2 साल बाद निकिता ने दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन शोषण और पिता की हत्या जैसे गंभीर आरोपों के साथ 9 मामले दर्ज कराए थे. अतुल ने आरोप लगाया कि इन मामलों को खत्म करने के लिए उनसे ₹3 करोड़ मांगे गए थे.


ये भी पढ़ें- बेतिया में एक शख्स ने 2 युवकों को  चाकू गोदकर मार डाला, मौके पर हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला 


इस धारा के तहत मामला दर्ज  
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अतुल की पत्नी निकिता, उनकी सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत अतुल के भाई विकास कुमार ने मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में की थी. इसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Atul Subhash mother in laws nisha singhania and other in laws locked house and ran away
Short Title
अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atul Subhash news
Date updated
Date published
Home Title

अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास

Word Count
547
Author Type
Author
SNIPS Summary
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष मामले में जैसे ही पुलिस जौनपुर पहुंची. ससुरवाले देर रात में घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गए. इतना ही नहीं सास को वहां से निकलते भी देखा गया है.