बेंगलुरु के एआई इंजीनियर आत्महत्या (AI Engineer Suicide) मामले में पुलिस की जांच जारी है. अतुल सुभाष (Atul Subhash Case) की पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निषा और पत्नी का भाई अनुराग 30 दिसंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में हैं. अतुल ने अपने सुसाइड नोट में निकिता के रोज घंटों-घंटों तक रोहित निगम नाम के एक शख्स से बात करने का दावा किया था. अब निकिता ने पुलिस की पूछताछ में इस शख्स के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुद ही खुलासा किया है.
रोहित को बताया अपना अच्छा दोस्त
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले बनाए अपने वीडियो और सुसाइड नोट में भी रोहित निगम नाम के इस शख्स का जिक्र किया था. निकिता सिंहानिया ने रोहित से रोज घंटों बात करने के आरोप को नकारते हुए कहा कि रोहित उसके पिता के दोस्त का बेटा है. वह बेंगलुरु में उसके घर पर भी मिलने के लिए आया था. निकिता ने कहा, 'अतुल सुभाष ने रोहित को मेरे सामने मुक्का मारा था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. अतुल ने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया था और इसलिए मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया.'
यह भी पढ़ें: Manmohan Singh के स्मारक बनाने की मांग पर भड़कीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी?
अतुल के आरोपों पर निकिता ने दी सफाई
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि रोहित निगम नाम के इस शख्स से निकिता की रोज घंटों बातचीत होती है. इस पर निकिता ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों के बीच में अफेयर जैसा कुछ नहीं है. दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. निकिता ने अतुल के पैसों के लिए प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि यह पूरी तरह से निराधार है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस से पूछताछ में निकिता ने दबाव में शादी होने की बात कबूल की है. उसने यह भी माना कि शुरुआत में दोनों का रिश्ता ठीक था, लेकिन बाद में चीजें खराब हो गईं.
यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश के बाद दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, यूपी-बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी, जाने देशभर के मौसम का हाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Atul Subhash Case: रोहित निगम के साथ रिश्ते पर निकिता सिंहानिया की सफाई, 'अतुल के सामने उससे...'