अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले (Atul Subhash Suicide Case) में पुलिस की जांच जारी है. पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निषा सिंहानिया और निकिता का भाई अनुराग सिंहानिया इस मामले में फिलहाल जेल में हैं. पुलिस पत्नी निकिता से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में 3 अहम किरदारों का जिक्र बार-बार हो रहा है. ये किरदार हैं हिना उर्फ रिंकी, रोहित निगम और आरजे सिद्दीकी. जानें ये 3 किरदार कौन हैं और इनका केस से क्या रिश्ता है.
निकिता का आरोप, 'अय्याश आदमी था अतुल सिंहानिया'
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी निकिता ने उन पर कई झूठे आरोप लगाए हैं. इसमें से एक है शराब पीने, अय्याशी करने में अपने पैसे लुटाने का और हिना उर्फ रिंकी से अफेयर का. सुसाइड नोट के मुताबिक, हिना उनके दोस्त की पत्नी हैं और उनसे उनका कोई अफेयर नहीं है. वह न तो शराब पीते हैं और न ही किसी और तरह का नशा करते हैं. दूसरी ओर निकिता ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि अतुल अपने पैसे अय्याशी में उड़ाता था. उसकी कई महिलाओं के साथ संबंध थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मिलेगा BJP से टिकट? नए पोस्टर से शुरू हुआ कयासों का दौर
कौन है रोहित निगम?
रोहित निगम का जिक्र भी अतुल सिंहानिया ने अपने वीडियो में किया है. उनके मुताबिक, 'निकिता रोज घंटों रोहित निगम नाम के शख्स के साथ फोन पर बात करती थी. इसे लेकर हमारे बीच में झगड़ा भी हुआ था.' निकिता ने पुलिस को दिए बयान में माना कि वह शादी के लिए तैयार नहीं थी और उसकी शादी जल्दबाजी में की गई.
आरजे सिद्दीकी की भी कर रही है पुलिस जांच
पुलिस को जानकारी मिली है कि अतुल सुभाष जिस अकाउंट में पैसे भेजते थे उसमें केयर ऑफ में लखनऊ के आरजे सिद्दीकी का नाम लिखा है. निकिता का कहना है कि उसका परिवार जौनपुर में रहता है और लखनऊ के किसी आरजे सिद्दीकी को वह नहीं जानती है. अब पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है कि आखिर यह शख्स कौन है और इस पूरे मामले से उसका क्या कनेक्शन है.
यह भी पढ़ें: माफिया सुनील यादव, कैलिफोर्निया शूटआउट की Lawrence Bishnoi गैंग ने ली जिम्मेदारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अतुल सुभाष केस की जांच अब हिना, रोहित और सिद्दीकी पर निर्भर, क्या है तीनों का कनेक्शन?