डीएनए हिंदी: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया है. इस फोन कॉल में कहा गया है कि मुंबई में फिर से 26/11 जैसा आतंकी हमला होगा. बताया जा रहा है कि यह फोन विदेशी नंबर से आया है. साथ ही वाट्सऐप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं.
मैसेज में पाकिस्तान का जिक्र
जो मैसेज किया गया है उसमें लिखा है कि 6 लोग हैं जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसेज में यह भी साफ किया गया है कि मैं पाकिस्तान से हूं. अगर लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करोगे तो बाहर का दिखाएगा. हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस फोन को लेकर पड़ताल कर रही है. यह पता लगाना जरूरी है कि यह फोन सच में किसी आतंकी समूह द्वारा किया गया है या यह सिर्फ किसी व्यक्ति की शरारत है. कई बार ऐसे कॉल शरारीत तत्वों द्वारा भी किए गए हैं. हालांकि मामले की गंभीरता देते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और जांच भी की जा रही है. अन्य एजेंसियों को भी जांच में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- Janamashtmi 2022: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 की मौत, कई घायल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Mumbai में फिर होगा 26/11 जैसा हमला', विदेश से आया फोन