डीएनए हिंदी: बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद को गुजरात की सबारमती जेल से यूपी की प्रयागराज लाया जा चुका है. लगभग 24 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर तय करके अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज के नैनों जेल पहुंच गया है. यह काफिला गुजरात से राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए यूपी के झांसी होते हुए प्रयागराज पहुंचा.  इस दौरान अतीक की बहन गुजरात से लेकर प्रयागराज तक यूपी पुलिस के काफिले के साथ रहीं.

Live Updates: अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही पुलिस

अतीक अहमद के बाद अब उसके भाई अशरफ और फरहान को भी यूपी पुलिस नैनी जेल लेकर आ गई है. अशरफ बरेली और फरहान को चित्रकूट जेल से पुलिस प्रयागराज लेकर आई है.

यूपी पुलिस का काफिला नैनी जेल पहुंचा 
- अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच गया है. अतीक के आते ही जेल के बाहर और अंदह गहमागहमी का माहौल हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक अतीक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

- अतीक अहमद को ला रहा यूपी पुलिस का काफिला चित्रकूट पहुंच गया है. यहां से प्रयागराज की दूरी 83 किमी बची है. ये काफिला शाम 5.30 बजे नैनी पहुंचेगा.

- अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. यह आदेश एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दिया है. कोर्ट का आदेश जेल के अधीक्षक को भेज दिया गया है. 

साबरमती जेल से जेल वैन में बैठने के दौरान ही अतीक के चेहरे में खौफ दिख रहा था. दुनिया को डराकर रखने वाले माफिया के चेहरे पर डर था. अतीक ने उस दौरान ही कहा था कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. यूपी पुलिस के काफिले का पीछा कर रही अतीक अहमद की बहन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतीक की तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं है. फिर भी अतीक को न जाने को क्यों सड़क मार्ग से लाया जा रहा है जिसके चलते डर है कि उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. 

अतीक अहमद को ला रहे पुलिसकर्मियों का फोन जब्त, राजस्थान पहुंचा काफिला, सभी जिलों के SP अलर्ट

अतीक के भाई का भी होगा एनकाउंटर?

अतीक की बहन ने कहा कि उनके भाई की एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जा सकती है जिसके चलते वह गुजरात से ही यूपी पुलिस के काफिले का पीछा कर रही हैं. इतना ही नहीं, अतीक की बहन का कहना है कि उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है और यूपी पुलिस एनकाउंटर के नाम पर उनकी भी हत्या कर सकती है. 

गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद से पूछताछ करने पहुंची STF, क्या यूपी लाने की है तैयारी?

अतीक के खिलाफ लगा फर्जी केस

यूपी पुलिस का पीछा कर रही अतीक अहमद की बहन की गाड़ी में ही अतीक के वकील भी मौजूद हैं. वकील ने कहा है कि अतीक अहमद को झूठे केस में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में अतीक पर फर्जी केस दर्ज हुआ था. इसी केस में 28 मार्च को फैसला आना है जिसके चलते अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है.

यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी बदमाश को मारी गोली, 25 हजार रुपये का था इनाम  

हाई सिक्योरिटी काफिले में आ रहा अतीक

गौरतलब है कि यूपी पुलिस के काफिले में दो जेल वैन के अलावा एक यूपी पुलिस की गाड़ी चल रही है. 45 पुलिसकर्मियों और स्पेशल अधिकारियों की एक टीम अतीक अहमद को गुजरात से यूपी सही सलामत ला चुकी है. इस दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी थानेवार यूपी पुलिस के काफिले को एस्कॉर्ट किया था.

अतीक अहमद पर कल आएगा फैसला, समझिए क्या है 17 साल पुराना केस

फरार है अतीक की पत्नी

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है. उमेश पाल हत्याकांड केस में यूपी पुलिस ने अतीक के घर से जिन गुर्गों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक ने यह कबूला है कि अतीक अहमद की पत्नी उमेश हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता थी. इसके चलते यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी है. अतीक की बहन का कहना है कि वह शाइस्ता के बारे में कुछ भी नहीं जानती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
atique ahmed family encounter fear sister chasing up police convoy gujarat umesh pal kidnaping murder case
Short Title
Atique Ahmed का हो सकता है एनकाउंर, भाई की चिंता में गुजरात से यूपी पुलिस की गाड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
atiq ahmed
Caption

atiq ahmed 

Date updated
Date published
Home Title

अतीक अहमद के बाद भाई अशरफ को भी नैनी जेल लेकर आई पुलिस, उमेश पाल हत्याकांड में मांगी रिमांड