डीएनए हिंदी: अतीक अहमद के हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं. हत्यारोपियों के मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं. यह भी खुलासा हुआ है कि ये तीनों 3 दिन से होटल में रुके थे और यहीं से रेकी कर रहे थे. अब पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने बताया है कि वह खुद अतीक अहमद से भी मिल चुका था और उसका जलवा देखकर बहुत प्रभावित हुआ था. उसने यह भी कहा है कि वह अतीक अहमद का रौब उसका जलवा देखकर अतीक के गैंग में शामिल होना चाहता था.

अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वालों में से एक लवलेश तिवारी ने बताया है कि वह अतीक से मिलने के लिए प्रयागराज के चकिया इलाके में बने उसके दफ्तर में गया था. हालांकि, उसने इसका समय नहीं बताया है क्योंकि अतीक अहमद कई सालों से जेल में था. लवलेश के मुताबिक, वह चकिया दफ्तर में जाकर अतीक अहमद से मिला था और वहां का माहौल देखकर वह प्रभावित हो गया था.

यह भी पढ़ें- पद गंवाया-कद गंवाया, अब हाथ से गया बंगला, 'दिलवालों की दिल्ली' में बेघर हुए राहुल गांधी

अतीक का जलवा देख हैरान रह गया था लवलेश
लवलेश के मुताबिक, वह चकिया दफ्तर में गया तो अतीक अहमद सोफे पर बैठा हुआ था. उसके आसपास कई हथियारबंद लोग खड़े थे. अतीक के सामने शहर के बड़े-बड़े कारोबारी और व्यापारी जमीन पर बिछी दरी पर बैठे हुए थे. लवलेश का कहना है कि उसकी मुलाकात अतीक के बेटे अली से भी हुई थी लेकिन किसी कारणवश वह अतीक अहमद का गैंग जॉइन नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को हो गया कोरोना, समलैंगिक विवाह केस पर 24 अप्रैल को नहीं होगी सुनवाई 

हाल ही में पूछताछ में इन हत्यारोपियों ने एसआईटी को बताया कि इन्होंने अपने मोबाइल एक होटल में छिपाए हैं. प्रयागराज के इस होटल में ये तीनों 13 अप्रैल से रुके हुए थे. यहीं से तीनों बारी-बारी से जाते थे और रेकी करके आते थे. इन आरोपियों की निशानदेही पर होटल के कमरे से दो मोबाइल फोन मिले हैं. हालांकि, इन फोन में सिमकार्ड नहीं थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
atiq ahmed killer lavlesh met him once at chakia office wanted to join the gang
Short Title
अतीक अहमद से भी मिला था हत्यारा, जलवा देख गैंग में शामिल होने का था मन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atiq Ahmed Killers
Caption

Atiq Ahmed Killers

Date updated
Date published
Home Title

अतीक अहमद से मिल चुका था हत्यारा, जलवा देखकर गैंग में शामिल होने का था मन