डीएनए हिंदी: उमेश पाल अपहरण केस में पेशी के लिए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जाया गया है. अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और उसे फिर से साबरमती जेल भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में बरी किए गए अशरफ को फिर से बरेली जेल लाया गया है. रास्ते में मीडिया के सवालों पर अशरफ ने कहा कि उसे एक पुलिस अधिकारी ने धमकी दी है कि 15 दिनों में फिर से बाहर ले जाएंगे और किसी न किसी बहाने से एनकाउंटर कर देंगे.
प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद मंगलवार को ही अशरफ को सुरक्षित बरेली जेल लाया गया. रास्ते में पुलिस वैन के अंदर से ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अशरफ ने कहा, 'एक बड़े पुलिस अधिकारी ने मुझे धमकी दी है. मैं उनका नाम नहीं ले सकता लेकिन उन्होंने कहा कि है कि 15 दिन के भीतर फिर से जेल से बाहर ले जाया जाएगा और उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- होशियारपुर में घिर गया है अमृतपाल सिंह? खेतों में कूदकर भागने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
s
'सीएम योदी समझते होंगे हमारा दर्द'
अशरफ ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में उसके परिवार के खिलाफ साजिश की गई है. अशरफ ने यह भी कहा कि प्रयागराज से बरेली तक लाने के दौरान उसे खाना नहीं मिला और उसे पानी पीकर अपना रोजा तोड़ना पड़ा. जान से मारने की धमकी देने वाले अधिकारी का नाम न लेते हुए अशरफ ने कहा कि उनका नाम बंद लिफाफे में भेजा जाए.
यह भी पढ़ें- 'कुछ दलों का 'भ्रष्टाचारी' बचाओ आंदोलन, मंच पर एकसाथ हो रहे इकट्ठा', PM मोदी का विपक्ष पर कड़ा प्रहार
कई मुकदमों में जेल में बंद अशरफ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर भी बड़े आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं, वह हमारा दर्ज समझते होंगे. उसने यह भी कहा कि जब उमेश पाल का अपहरण हुआ था तब भी वह जेल में था और जब हत्या की गई तब भी वह जेल में ही था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
अशरफ को एनकाउंटर का डर, '15 दिनों में बाहर निकालेंगे और जान से मार देंगे'