डीएनए हिंदी: पूर्वोंत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनावों के बाद आज जारी काउंटिंग में अभी तक बीजेपी के लिए 2-1 का खेल जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी गठबंधन त्रिपुरा और नागालैंड रुझानों में बहुमत हासिल करता दिख रहा है तो दूसरी ओर मेघालय में पार्टी को लेफ्ट और टीएमसी से कड़ी टक्कर मिल रही हैं. कुछ इसी तरह मेघालय में भी टीएमसी ने 9 सीटों के अच्छी बढ़त बना रखी है.
सबसे पहले बात मेघालय की करें तो बीजेपी को यहां 8, कांग्रेस को 6 एनपीपी को 25, टीएमस को 9 औरअन्य के खाते में 11 सीटों के रुझान दिख रहे हैं. वहीं त्रिपुरा की 60 सीटों में से बीजेपी गठबंधन 32 सीटों पर आगे दिख रहा है. यहां लेफ्ट 19 सीटों के साथ दूसरें नंबर पर, TIRPA 8 औऱ अन्य के खाते में एक सीट का रुझान दिख रहा है.
मेघालय और त्रिपुरा दोनों ही राज्यों में बीजेपी को लेफ्ट और टीएमसी कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने इन दोनों को ही नजरंदाज किया था. हालांकि बीजेपी के लिए अच्छी खबर नागालैंड से हैं जहां पार्ट गठबंधन विधानसभा की 60सीटों में से 50 पर आगे चल रहा है. इसके अलावा एनपीएफ 4, एसीपी 3 और अन्य के खाते में भी तीन सीटें जाती दिख रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी को बढ़त, मेघालय में फंस गया पेंच