डीएनए हिंदी: Election Results 2023- त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना में कांग्रेस को भारी झटका लगा है, जबकि भाजपा इन पूर्वोत्तर राज्यों में भगवा झंडे को और ज्यादा ऊपर उठाने में सफल रही है. हालांकि इन राज्यों में बेहद खराब प्रदर्शन इसके उलट इन चुनावों के साथ ही आयोजित हुए पांच राज्यों की छह सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन ने उसे थोड़ा सांत्वना दी है. इन चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए एकतरफ कांग्रेस ने महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट को 28 साल बाद भाजपा के शिकंजे से छीन लिया है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी सागरदिघी सीट पर भाजपा और टीएमसी को मात देकर कांग्रेस राज्य में करीब डेढ़ साल बाद अपना खाता खोलने में सफल रही है. कांग्रेस ने तमिलनाडु की इरोड सीट भी जीत ली है. हालांकि भाजपा भी महाराष्ट्र में चिंचवाड़ और अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर उपचुनाव जीतने में सफल रही है. झारखंड के रायगढ़ में भाजपा नेतृत्व वाले NDA के सहयोगी दल आजसू को रायगढ़ सीट पर जीत मिली है.

पढ़ें- कैसे होगी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, कौन करेगा सिफारिश? सुप्रीम कोर्ट ने तय की प्रक्रिया

कस्बा पेठ सीट पर 1995 से हार रही थी कांग्रेस

महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर कांग्रेस को साल 1995 के बाद पहली बार जीत मिली है. 1995 से इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार ही जीतता रहा है. इस बार भी उपचुनाव में भी मुकाबला भाजपा के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच था. रवींद्र धंगेकर ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है. 

चिंचवाड़ सीट पर जीतीं भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी

महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा ने अपने पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप को उपचुनाव में उतारा था. अश्विनी के सामने NCP के नाना काटे की चुनौती थी, जिसे उन्होंने आसानी से पार करते हुए जीत दर्ज कर ली है. 

पश्चिम बंगाल में दूर हुआ कांग्रेस का दर्द

साल 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार पश्चिम बंगाल में जीत हासिल नहीं कर पाया था. कांग्रेस को यह झटका अपने धुर विरोधी वामपंथी दलों के साथ गठबंधन करने के बावजूद लगा था. अब सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत से कांग्रेस का यह दर्द दूर हो गया है और विधानसभा में उसका खाता भी खुल गया है. इस सीट पर TMC नेता सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव हुआ था. ममता बनर्जी ने यहा देबाशीष बनर्जी को टिकट दिया था, जिनकी जीत तय मानी जा रही थी. भाजपा ने दिलीप साहा और कांग्रेस ने बायरन बिस्वास को मुकाबले में उतारा था. बिश्वास ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है. भाजपा के लिए यहां भी करारा झटका लगा है, क्योंकि उनका उम्मीदवार टीएमसी के बाद तीसरे नंबर पर रहा है.

तमिलनाडु में द्रमुक का समर्थन आया कांग्रेस के काम

तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर कांग्रेस को एमके स्टॉलिन की राज्य में सत्ताधारी पार्टी द्रमुक का समर्थन काम आया. कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इस सीट पर अन्ना द्रमुक के उम्मीदवार केएस थेन्नारास्रु को हराकर जीत हासिल की है. इस सीट पर कांग्रेस विधायक ई थिरुमहान एवरा के निधन के कारण उपचुनाव कराए गए थे. 

अरुणाचल में निर्विरोध जीतीं भाजपा उम्मीदवार

अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार शेरिंग हामु को निर्विरोध जीत हासिल हुई है. उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था. भारत-चीन सीमा पर चर्चित तवांग जिले की यह सीट भाजपा विधायक जंबे ताशी के निधन के कारण खाली हुई थी. शेरिंग हामु जंबे ताशी की ही पत्नी हैं. 

झारखंड की रायगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आजसू की सुनीता चौधरी ने एकतरफा मुकाबले में यूपीए कैंडिडेट बजरंग महतो को करारी मात दी है. आजसू केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाले NDA का ही घटक दल है. ऐसे में उसकी जीत को भी भाजपा के लिए सांत्वना वाला माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Assembly election results 2023 fail in northeast but congress won bypoll in maharashtra west bengal tamilnadu
Short Title
पूर्वोत्तर में पिटी कांग्रेस, उपचुनाव में निकली शेर, महाराष्ट्र में 28 साल बाद B
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bypoll Results 2023: महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर.
Caption

Bypoll Results 2023: महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर.

Date updated
Date published
Home Title

पूर्वोत्तर में पिटी कांग्रेस, उपचुनाव में निकली शेर, महाराष्ट्र में 28 साल बाद BJP से छीनी ये सीट