असम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. असम के करीमगंज जिले का नाम बदलकर अब श्रीभूमि करने की घोषणा की गई है. यह फैसला असम कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने यह ऐलान किया है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि करीमगंज शब्द असमिया और बंगला किसी भी भाषा में नहीं है. इसीलिए नाम का बदला जा रहा है.
'धीरे-धीरे कई जगहों के नाम बदलेंगे'
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सरकार धीरे-धीरे उन जगहों के नाम बदलेगी जिनका इतिहास में कोई जिक्र नहीं है और न ही शब्दकोश में वे शब्द हैं. ऐसी कई जगहें जिनके नाम उस तरह से नहीं रखे गए जिनकी उनकी महत्ता ऐतिहासिक रूप से है. हमारी सरकार धीरे-धीरे इन नामों को बदलेगी. हमने इससे पहले गुवाहटी के काला पहाड़ और सारा भट्टी के नाम बदले हैं. आज राज्य कैबिनेट से फैसला लिया है कि करीमगंज जिले का नाम अब श्रीभूमि होगा'
यह भी पढ़ें - 'नमाज को लेकर छुट्टी तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं', झारखंड सरकार पर बरसे असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री सरमा ने घोषणा की कि सरकार असम में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराएगी और चुनाव के लिए नामावली 30 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि चुनाव प्रक्रिया अगले साल 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि असम 24 फरवरी को असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और इसमें अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Assam News: असम में बदला जाएगा इस जिले का मुस्लिम नाम, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान