डीएनए हिंदी: असम (Assam) में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. बाढ़ की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी संकट में है. कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में देश भर से लोग असम की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड भी पीछ नहीं है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दरियादिली दिखाई है. असम में आई त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष में आमिर खान ने 25 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आमिर खान को शुक्रिया कहते हुए एक नोट भी शेयर किया है. असम में बाढ़ की वजह से करीब 21 लाख लोग संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. उन्होंने हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उनकी चिंता और मदद के लिए मैं दिल से शुक्रगुजरा हूं.'
Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 108 लोगों की मौत
Eminent Bollywood actor Amir Khan extended a helping hand to the flood-affected people of our State by making a generous contribution of ₹25 lakh towards CM Relief Fund.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 27, 2022
My sincere gratitude for his concern and act of generosity.
असम की मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग
असम की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. बाढ़ और बारिश की वजह से असम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहां के कई घर और खेत जलमग्न हो गए हैं. असम में कई परिवारों के लिए आजीविका का संकट पैदा हो गया है.
'IAS हों तो ऐसे' कीचड़ में घुसकर पहुंचा रही मदद, Assam Flood के बीच महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल
घर और खेत पानी की वजह से डूब गए हैं. असम में वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर में भी पानी घुसा है. इसी वजह से लोगों को जंगली जानवरों से भी अपनी जान बचानी पड़ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aamir Khan ने असम बाढ़ पीड़ितों को दिए 25 लाख, CM Himanta ने ऐसे कहा शुक्रिया