डीएनए हिंदी: असम (Assam Floods) में शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे में तीन और लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या में भी थोड़ा इजाफा हुआ है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के पानी में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भूस्खलन में मौत हो गई है.
इस साल राज्य में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 190 हो गई. राज्य में गुरुवार के बाद से बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2 और जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
Assam Flood: 'हमें बाढ़ से निपटने के लिए शक्ति नहीं, युक्ति दिखानी होगी'
बाढ़ की वजह के कितने जिले हैं प्रभावित?
अब तक बाढ़ की वजह से बजली, कछार, चिरांग, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, करीमगंज, मोरीगांव और नगांव जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं. असम के 14 जिलों के 28 राजस्व मंडल और 620 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, जानें वजह
8 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक असम में करीब 8,88,177 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि राज्य का कछार जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है क्योंकि यहां 5.63 लाख से अधिक लोग संकट में हैं. राज्य में 75,000 से अधिक लोगों ने 173 राहत शिविरों में शरण ली है, जबकि अन्य 19 राहत वितरण केंद्र भी चालू हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
असम में बाढ़ से अब तक 190 लोगों ने गंवाई जान, कई इलाके हुए जलमग्न