असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी (TMC) और ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने संदेशखाली हिंसा का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन और ममता दीदी सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं. उन्होंने संदेशखाली हिंसा के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के बारे में कहा कि ऐसे गुंडे अगर असम में होते, तो मैं 10 मिनट में ठीक कर देता.
ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना
बंगाल में चुनाव प्रचार (Lok Sabha Elections 2024) करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कह, 'मैं संदेशखाली में माताओं-बहनों से मिलकर आया हूं. उनकी व्यथा देखकर मेरा मन बहु आहत है. वहां माताओं-बहनों पर हर तरीके से जुल्म हो रहा है, लेकिन ममता दीदी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने शाहजहां शेख जैसे गुंडे को बचाने का काम किाया है.'
यह भी पढ़ें: यौन शोषण के आरोपों पर बोले बृजभूषण, 'गलती मानने का सवाल ही नहीं उठता?'
असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि शाहजहां शेख जैसे गुंडे अगर असम में होते, तो मैं उसे सबक सिखा देता. मैं 10 मिनट में उसका हिसाब बराबर कर देता.
असम के CM का ऐलान, 'बंगाल में 30 सीटें जीतेगी बीजेपी'
असम के मुख्यमंत्री ने बंगाल में 30 सीटें जीतने का विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि बंगाल में हवा अब बदल चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की लहर चल रही है. उन्होंने कहा, 'बंगाल की जनता अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि विकास चाहती है. यह उन्हें बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं. बंगाल में इस बार बीजेपी को 25 से 30 सीटें मिलेंगी.'
यह भी पढ़ें: लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में टर्बुलेंस, 1 यात्री की मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बंगाल में हिमंता की हुंकार, 'शाहजहां शेख का 10 मिनट में हिसाब कर देता'