डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्रा अलॉन्ग (Temjen Imna Along) एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. वायरल तस्वीर पूर्वत्तर में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की बताई जा रही है. इस तस्वीर को सिंगर अलोबो नागा (Alobo Naga) ने ट्वीट किया है. जिसपर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
गायक अलोबो नागा ने मजाकिए लहजे में इस तस्वीर को अपना ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस तरह तो मेरी पत्नी ने भी मेरा हाथ कभी नहीं पकड़ा. सर मुझे जलन हो रही है.' इस पर बीजेपी नेता और नागालैंड के मंत्री तेमजेन अलॉन्ग ने भी मजेदार जवाब दिया और गायक को बीजेपी में शामिल होने की सलाह दे डाली.
ये भी पढ़ें- 'इंदिरा गांधी ने मेरे पिता के साथ की थी नाइंसाफी, सचिव पद से हटाया', जयशंकर ने बताया 43 साल पुराना वाकया
तेमजेन इम्रा अलॉन्ग ने जवाब में लिखा, 'पार्टी वेव असल शादी से ज्यादा मजबूत है. अलोबो नागा आप भी बीजेपी में शामिल हो जाइये, मैं आपका हाथ भी पकड़ लूंगा.' इसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. ट्विटर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Even my wife don’t hold my hands like this … I am jealous sir @AlongImna @himantabiswa 😊 pic.twitter.com/uKJlScgI64
— Alobo Naga (@AloboNaga) February 20, 2023
एक यूजर ने लिखा, इसे एक दूसरे के प्रति सम्मान कहते हैं. बीजेपी में कोई छोटा बड़ा नहीं है. इससे पार्टी बड़ी होती है. एक अन्य ने लिखा, एक 'आप जैसे खुशमिजाज लोग इस दुनिया को एक बेहतर बनाते हैं.'
Happy people like you make this world a better place. 😊 Thank you !
— Modi (@Modi5ied) February 21, 2023
ये भी पढ़ें- Facebook पर प्राइवेट तस्वीरें शेयर कर खूब की थी लड़ाई, अब हुआ कर्नाटक की IAS-IPS का तबादला
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. त्रिपुरा में मतदान हो चुका है, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मेरी पत्नी भी इस तरह हाथ नहीं पकड़ती', नागालैंड के मंत्री के साथ असम के CM हिमंत सरमा की तस्वीर वायरल