डीएनए हिंदी: गर्लफ्रेंड के शादी से इनकार करने पर एक 27 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. बेटे के फांसी लगाने से उसका परिवार अब तक सदमे में है. बेटे की मौत के चार दिन बाद परिवार ने उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले शिकायत लेकर जांच कर रही है.
दरअसल, जयदीप रॉय सिलचर में किराए के कमरे में रहता था. वह यहां एक मेडिकल सेल्स प्रोफेशनल था. उसका परिवार पास के कलैम में ही रहता था. सोमवार को जयदीप फेसबुक पर लाइव आया. उसने कहा कि लाइव में कहा कि "मैंने शादी का एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सबके सामने, उसने इनकार कर दिया. बाद में उसके चाचा मेरे पास आए और कहा कि वे उसे हमारे रिश्ते के कारण मार देंगे. अब मैं इस दुनिया को छोड़ रहा हूं ताकि उसे मेरी वजह से किसी भी तरह की यातनाओं का सामना न करना पड़े. इसके बाद जयदीप ने कहा कि 'मैं अपनी मां, चाचा, चाची, बहन, बड़े भाई, भतीजी से माफी मांगता हूं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं, लेकिन मैं अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा प्यार करता हूं और मैं उसके बिना नहीं रह सकता.' इतना कहकर जयदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार को इसका पता उसकी मौत के बाद लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गर्लफ्रेंड के परिवार को ठहराया भाई की मौत का जिम्मेदार
जयदीप की मौत के बाद उसके भाई रूपम ने मामले की शिकायत सिलचर पुलिस थाने में दी है. उन्होंने भाई की मौत का जिम्मेदार उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार को ठहराया. उन्होंने देरी से शिकायत करने की वजह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा परिवार भाई की मौत के बाद गहरे सदमें में था. समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. अब हम थाने पहुंचे है. लड़की के परिवार ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी के बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वह हमारे घर में इकलौता कमाने वाला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Facebook Live Suicide: गर्लफ्रेंड के शादी का प्रपोजल ठुकराने से टूटा दिल, बॉयफ्रेंड ने फेसबुक लाइव में लगाई फांसी