डीएनए हिंदी: दिल्लीवालों, अगर आप आश्रम फ्लाईओवर पर जाने की सोच रहे हैं तो तत्काल प्लान कैंसिल कर दीजिए. अगले 45 दिनों के लिए आश्रम फ्लाईओवर बंद रहेगा. रविवार से दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली में इस रूट पर ट्रैफिक ठप होने वाला है. दिल्ली के सबसे व्यस्त हिस्सों में से एक इस फ्लाईओवर को दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे से मिलने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
लिंक रोड के निर्माण के लिए रविवार से आश्रम फ्लाईओवर के 45 दिनों तक बंद रहने से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से आने-जाने वाले ट्रैफिक पर असर पड़ेगा. पुलिस ने लोगों को केवल तय जगहों पर ही गाड़ी पार्क करने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अस्पतालों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों या हवाईअड्डों तक पहुंचने के लिए यात्रा की योजना पहले से लोग बनाएं और समय से काफी पहले घर छोड़ें.
New Year 2023: कोविड की आहट के बीच महानगरों में न्यू ईयर की धूम, जुटी भारी भीड़, बेंगलुरु में पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
किन जगहों पर पड़ेगा असर?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस कदम से आश्रम चौक, डीएनडी फ्लाईओवर, मथुरा रोड और नोएडा से गुजरने वाले कैरिजवे के दोनों तरफ आउटर रिंग रोड से आने वाले ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड के दोनों कैरिजवे चालू रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि एक जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर और नए डीएनडी फ्लाईओवर के बीच संपर्क सड़क बनने के कारण आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे बंद हो जाएंगे.
Rishabh Pant Health Updates: X-Ray और ‘सीटी स्कैन’ की सामने आई रिपोर्ट, सूजन की वजह से नहीं हो रहा MRI
क्या है ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन?
1. बदरपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और सराय काले खां के लिए माता मंदिर रोड से जाना चाहिए.
2. बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर, एम्स के लिए यू-टर्न लेना चाहिए.
3. चिराग दिल्ली और आईटी की ओर से आने वाले यात्री को नोएडा के लिए रिंग रोड के जरिए आएं.
4. अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को AIMS और धौला कुआं के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड से जाना चाहिए.
5. एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और मथुरा रोड के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय रोड से जाने की सलाह दी गई है.
6. एम्स और चिराग दिल्ली की तरफ से आने वालों को पुलिस ने नोएडा और NH-24 के लिए लाला लाजपत राय मार्ग ले जाने की सलाह दी है.
7. एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाले यात्रियों को मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर के लिए कैप्टन गौर रोड से आने की सलाह दी जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में अगले 45 दिनों तक बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी