डीएनए हिंदी: आश्रम फ्लाईओवर पर कनेक्टिंग रोड कंस्ट्रक्शन का काम जारी है. यात्री लगातार 17 दिन से ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं. दिल्ली-NCR में फ्लाईओवर की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफइक जाम की समस्या से लोग हर दिन जूझ रहे हैं. कनेक्टिंग रोड के निर्माण के लिए आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति आम हो गई है.

दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) और महात्मा गांधी रोड पर भीड़ नजर आई है. आश्रम मेट्रो स्टेशन, मूलचंद के पास लाला लाजपत राय मार्ग और महात्मा गांधी फ्लाईओवर की ओर जाने वाली सड़कों पर सुबह 7:18 बजे भी ट्रैफिक जाम नजर आया. आमतौर पर 10 बजे से शाम 7 बजे तक इस रूट पर ट्रैफिक जाम होता था.

सुबह-सुबह लग रहा ट्रैफिक जाम

सुबह 7 बजे भी आश्रम चौक के पास भीड़ देखी गई है. ट्रैफिक संकट टलता नजर नहीं आ रहा है. लाजपत नगर से किलोकरी तक, करीब 3 किलोमीटर ट्रैफिक जाम नजर आया है.  फ्लाईओवर के 45 दिनों तक बंद होने से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हर दिन हो रहा है. दक्षिणी दिल्ली से गुजरने वाली सड़कों पर भारी भीड़ हो रही है.

Weather Update: दिल्ली में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड, यूपी समेत इन राज्यों में 3 दिन का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत 

क्यों अहम है आश्रम फ्लाईओवर?

1.5 किलोमीटर लंबा आश्रम फ्लाईओवर दक्षिण दिल्ली को उत्तर प्रदेश में नोएडा से जोड़ता है. आश्रम चौक दक्षिण और मध्य दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. जंक्शन मथुरा रोड और रिंग रोड, लाजपत नगर-सराय काले खां के साथ-साथ डीएनडी फ्लाईओवर को जोड़ता है.

जाम से जूझ रही है दिल्ली

फ्लाईओवर के बंद होने से एम्स और मूलचंद की ओर जाने वाली कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है. लोग रोजाना दो घंटे से ज्यादा जाम में फंस रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में छह लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर और द्वारका अंडरपास पर भी काम चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ashram flyover closure No end to traffic woes on DND MG road Check routs
Short Title
आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से परेशान लोग, जाम से जूझ रही दिल्ली, DND-MG रोड पर ट्रै
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आश्रम फ्लाईओवर की वजह से लग रहा है ट्रैफिक जाम. (तस्वीर-PTI)
Caption

आश्रम फ्लाईओवर की वजह से लग रहा है ट्रैफिक जाम. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से परेशान लोग, जाम से जूझ रही दिल्ली, DND-MG रोड पर ट्रैफिक जाम