लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. चुनावी सरगर्मियों के बीच नेता हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें टिकट मिल जाए. बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने की आस में अशोक महतो नाम के एक शख्स ने आनन-फानन में शादी ही कर ली है. 62 साल के अशोक महतो को डर है कि उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों की वजह से उनके चुनाव लड़ने में समस्या आ सकती है. ऐसे में अगर उन्हें टिकट न मिल सके तो वह अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ा सकें. शादी करने के बाद अशोक महतो ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव से भी मुलाकात की है.

चर्चाएं हैं कि मुंगेर लोकसभा सीट पर आरजेडी अशोक महतो को टिकट दे सकती है. हालांकि, 17 साल जेल में रह चुके अशोक महतो के खुद चुनाव लड़ने पर संशय है. ऐसे में अशोक महतो ने सिर्फ दो दिन शादी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले आरजेडी चीफ लालू यादव ने अशोक महतो को बुलाकर कहा था कि उन्हें चुनाव लड़ना है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने ही सलाह दी थी कि चुनाव में किसी भी तरह का कोई मुद्दा न बने इसके लिए वह शादी कर लें.


यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली HC ने मांगा ED से जवाब, क्या है वजह?


सांसदी के लिए कर ली शादी?
लालू यादव के इसी आश्वासन के बाद अशोक महतो शादी के लिए लड़की खोजने में जुट गए थे. चुनाव लड़ने की उम्मीद में अशोक महतो ने दो दिन के अंदर खरमास में ही शादी कर ली. बताया जा रहा कि लड़की लखीसराय की है और बख्तियारपुर करौटा में शादी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक महतो अब अपनी नई नवेली पत्नी अनीता को मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ाएंगे. हालांकि, अभी तक आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

बता दें कि अशोक महतो पर ही वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' बनी थी. मौजूदा समय में जेडीयू के ललन सिंह लोकसभा सांसद हैं और पूरी उम्मीद है कि वह फिर से यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में ललन सिंह को हराकर यह सीट अपने कब्जे में लेने के लिए आरजेडी अपना दांव खेलने की तैयारी में है.


यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में क्या हैं AIMIM की तैयारियां, किन सीटों पर बिगाड़ सकती है INDIA ब्लॉक का गेम?


कौन है अशोक महतो?
अशोक महतो कई संगीन मामलों में गिरफ्तार के बाद लगभग 17 सालों तक जेल में रहा है. 10 दिसंबर 2023 को अशोक महतो जेल से रिहा हुआ था. नवादा जेल ब्रेड कांड, सांसद राजो सिंह की हत्या का केस, शेखपुरा का मणिपुर नरसंहार और बीडीओ हत्याकांड जैसे केस में अशोक महतो आरोपी रहा है. हत्या के एक मामले में उसे 13 साल की सजा भी हुई थी. कई अन्य मामले भी उसके खिलाफ अभी कोर्ट में चल रहे हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
ashok mahto got married at age of 62 for contesting lok sabha election on rjd ticket munge lok sabha seat
Short Title
कौन है Ashok Mahto? 17 साल जेल में रहा, अब सांसदी लड़ने के लिए 62 की उम्र में कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अशोक महतो ने कर ली शादी
Caption

अशोक महतो ने कर ली शादी

Date updated
Date published
Home Title

कौन है Ashok Mahto? 17 साल जेल में रहा, अब सांसदी लड़ने के लिए 62 की उम्र में कर ली शादी

 

Word Count
533
Author Type
Author