डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष (New Congress President) को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि पार्टी में एकतरफा राय राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के समर्थन में है और देश भर में कांग्रेसजनों की भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत से कहा कि अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेसजन निराश होंगे. पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे देश में कांग्रेस में निराशा आएगी. कई लोग घर बैठ जाएंगे और हम लोगों को तकलीफ होगी. उनको (राहुल गांधी) पूरे देश के, आम कांग्रेसजनों की भावना समझते हुए यह पद स्वीकार करना चाहिए." गहलोत ने कहा कि पार्टी के भीतर भी एक राय राहुल गांधी को नया अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा, "एकतरफा राय उनके अध्यक्ष बनने के समर्थन में है तो मैं समझता हूं कि उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए."
पढ़ें- काशी की तरह अब मथुरा बांकेबिहारी मंदिर में भी बनेगा कॉरिडोर, जानें क्या होगी खासियत
उन्होंने कहा, "यह गांधी या गैर गांधी परिवार की बात नहीं है. यह तो संगठन का काम है कोई प्रधानमंत्री तो बन नहीं रहा." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "बीते 32 साल में इस परिवार का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बना तो फिर (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी इस परिवार से डरते क्यों हैं, (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद) केजरीवाल को कहना पड़ता है कि 75 साल में कुछ नहीं हुआ देश में. तो सब लोग कांग्रेस पर ही हमला क्यों करते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी और देश का डीएनए एक है. आजादी के पहले और आजादी के बाद में कांग्रेस सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलती है."
पढ़ें- ज्ञानवापी केस की सुनवाई में औरंगजेब की भी एंट्री, कागज मांगने पर मस्जिद पक्ष ने दी ये दलील
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने बीते 75 साल में देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा है जिसकी बदौलत ही आज मोदी देश के प्रधानमंत्री व केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस कहीं जाने वाली नहीं है. इस प्रकार की बातें कर उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह किया है. 75 साल में देश में कुछ नहीं हुआ, 75 साल में कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा इसलिए इस देश में आज प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है. अगर लोकतंत्र नहीं होता तो ये प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कैसे बनते. यह देश को कांग्रेस की देन है."
पढ़ें- बच्चे की चाहत में महिला को सार्वजनिक जगह पर नहाने के लिए किया मजबूर, केस दर्ज
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Rahul Gandhi अगर अध्यक्ष नहीं बनें तो हमें तकलीफ होगी, कई लोग घर बैठ जाएंगे'