डीएनए हिंदी: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) पार्टी और सरकार से नाराज बताए जा रहे पार्टी के कुछ विधायक रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ उदयपुर में पार्टी के 'कैंप' में पहुंचे. विधायकों के आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे.  अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने आखिर सोच कैसे लिया कि ये विधायक उसका साथ देंगे.

विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) की आशंका जताते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की है. उन्होंने ब्यूरो से ऐसी किसी भी स्थिति को नाकाम करने का आग्रह किया है. 

विधायकों को लेकर उदयपुर पहुंचे अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत के साथ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज सिंह मलिंगा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढ़ा, संदीप यादव, वाजिब अली और लाखन मीणा विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे. गहलोत ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की. एक अन्य विमान से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सुभाष गर्ग और विधायक दानिश अबरार भी उदयपुर पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- Noopur Sharma के बयान पर मचा बवाल, BJP  बोली- हम ऐसी विचारधारा का समर्थन नहीं करते

अशोक गहलोत ने उदयपुर के डबोक हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नाराजगी जताने वाले विधायकों ने 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस का समर्थन किया था, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यह उम्मीद भी कैसे कर सकती है कि वे उसका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, 'जब पहले राजनीतिक संकट हुआ था, बसपा के टिकट पर जीतने वाले विधायक बिना किसी शर्त के राज्य में स्थिर सरकार देने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने हमारा समर्थन किया था. बीजेपी कैसे उम्मीद कर सकती है कि अब वे राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन करेंगे.’ 

अशोक गहलोत बोले- तीनों सीटें जीतेंगे
उन्होंने कहा कि हर विधायक की अपनी समस्या होती है, इन विधायकों में छोटी-मोटी नाराजगी थी और अब वे साथ आ गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'हम एकजुट हैं और हम राज्यसभा चुनाव में तीन सीटें जीतेंगे. हमने पहले भी बीजेपी के खरीद-फरोख्त के प्रयास को विफल किया है और इस बार भी उनके प्रयास विफल रहेंगे.'

यह भी पढ़ें- Kashmir को लेकर केजरीवाल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- हम एक्शन चाहते हैं
 
उल्लेखनीय है कि पार्टी और सरकार से नाराज बताए जा रहे विधायक मलिंगा, बैरवा, गुढ़ा, यादव, वाजिब अली व लाखन मीणा ने शनिवार देर रात मुख्यमंत्री निवास में अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने इन विधायकों की नाराजगी को लेकर उनसे बात की और उनसे जुड़े मामलों पर चर्चा हुई, इसके बाद गिले शिकवे दूर हो गए. 

संयम लोढ़ा बोले- 6 जून को पहुंचूंगा उदयपुर
वहीं, सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि वह 6 जून को उदयपुर पहुंचेंगे. संयम लोढ़ा ने कैंप में न पहुंचने को लेकर लग रही अटकलों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही को विकास की अनगिनत सौगातें दी हैं. बच्चा-बच्चा आभारी है. गहलोत से अनुमति लेकर अति आवश्यक कार्यों हेतू सिरोही में हूं, 6 जून को उदयपुर पहुंचूंगा.' 

यह भी पढ़ें- BJP पर फिर भड़के शरद पवार, कहा- 'दमन से डरने की जरूरत नहीं, नहीं मानेंगे हार'

कांग्रेस और उसके समर्थक कई निर्दलीय विधायक उदयपुर में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस ने 10 जून को चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए अपने विधायकों को उदयपुर स्थानांतरित किया है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, और प्रमोद तिवारी को उतारा है जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने मीडिया कारोबारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ashok gehlot managed angry mlas says congress will win all three seats of rajya sabha
Short Title
रूठे विधायकों को मना लाए अशोक गहलोत, कहा- राज्यसभा की तीनों सीटें जीतेंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विधायकों को लेकर उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Caption

विधायकों को लेकर उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में रूठे विधायकों को मना लाए अशोक गहलोत, कहा- राज्यसभा की तीनों सीटें जीतेंगे