डीएनए हिंदी: पिछले चार दिनों से चल रहे राजस्थान के सियासी ड्रामे के चलते अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ गांधी परिवार यानी कांग्रेस आलाकमान बड़ा एक्शन लेने वाला है. आज गहलोत की मुलाकात कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से होनी है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. इसका मतलब स्पष्ट है कि गहलोत से सीएम का पद छिनने वाला है.

दरअसल, आज सुबह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान ही उनसे जब राजस्थान के सियासी रण को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा, "राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं है. एक या दो दिन में सब साफ हो जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि कौन नया मुख्यमंत्री बनने जा रहा है."

Sitaram Kesri: कांग्रेस का वह अध्यक्ष जिसकी कार्यकर्ताओं ने ही खोल दी थी धोती

आज होनी है सोनिया से मुलाकात

वहीं दूसरी और आज अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. उन्होंने बुधवार को ही सोनिया गांधाी से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आज मुलाकात के दौरान अशोक गहलोत और सोनिया गांधी की मुलाकात के दौरान राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बारे में बातचीत हो सकती है.

Kashmir में भाजपा को मिलेंगे मुस्लिम वोट? अमित शाह ने बनाया 'मेगा प्लान'  

गांधी परिवार का उठा भरोसा?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों को लेकर गहलोत का नाम चल रहा है. ऐसे में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री गुरुवार को दिल्ली में नहीं हैं और इसलिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 30 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन ही आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह माना जा रहा है कि राजस्थान में सियासी संग्राम के चलते गांधी परिवार का उनसे भरोसा उठ चुका है.

BJP के समर्थन से पहली बार CM बना यह पहलवान, बुढ़ापे में बेटे ने किया चित्त

आपको बता दें कि लंबे वक्त से राजस्थान के सीएम पद की उम्मीद लगाए बैठे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी दिल्ली में हैं. फिलहाल वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. दूसरी ओर केसी वेणुगोपाल ने यह तो नहीं बताया है कि आखिर नया सीएम कौन होगा लेकिन उन्होंने मुखरता से राजस्थान का सीएम बदलने की बात कही है जो कि अशोक गहलोत के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ashok Gehlot High command CM Post kc venugopal Close talked about changing CM
Short Title
अशोक गहलोत से CM पद छीनेगा आलाकमान! केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashok Gehlot High command CM Post kc venugopal Close talked about changing CM
Date updated
Date published
Home Title

अशोक गहलोत से CM पद छीनेगा आलाकमान? वेणुगोपाल ने दिया बड़ा बयान