डीएनए हिंदी: रेप के आरोपी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले साल जनवरी महीने तक के लिए टाल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी इस केस में ट्रायल चल रहा है इसलिए हम जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेंगे.
धीमे ट्रायल से नाखुश आसाराम
आसाराम की तरफ से धीमे ट्रायल को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. आसाराम के वकील ने कहा कि जिस रफ्तार से उनका ट्रायल चल रहा है उससे ऐसा नहीं लगता कि यह कभी खत्म भी हो पाएगा.
क्यों मांग रहे जमानत?
आसाराम की तरफ से बढ़ती उम्र और बीमारियों का हवाला देकर जमानत मांगी जा रही है. आसाराम के वकील ने कहा है कि इलाज करवाने के लिए उन्होंने जमानत की अर्जी दाखिल की है. आपको बता दें कि आसाराम 9 सालों से जेल में बंद हैं. वे 80 साल से अधिक उम्र के हैं. आसाराम पर नाबालिग लड़की के रेप का आरोप है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आसाराम को बड़ा झटका, जमानत याचिका पर अभी नहीं होगी सुनवाई