देश की सियासत में अपने बेबाक और तल्ख बयानों के लिए पहचाने जाने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर इस बार वजह कुछ अलग है. केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक बेहद अहम अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद के खिलाफ बनाई गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समिति में ओवैसी को शामिल किया गया है. अब वे विदेशों में भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का चेहरा बनकर दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करता.

पाकिस्तान का 'दूल्हा भाई'

दरअसल, बात यहीं खत्म नहीं हुई है. ओवैसी के तेवर और अंदाज फिर से वायरल हो गए जब उन्होंने खुद को पाकिस्तान का 'दूल्हा भाई' बता डाला.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, 'हम ही दूल्हा भाई हैं पाकिस्तान के, वहां अब कोई नहीं दिख रहा, सिर्फ मैं ही हूं जो सबको नजर आ रहा है. इतना हैंडसम और बेबाक कोई नहीं मिला उन्हें. देखते रहो प्यारे, ज्ञान बढ़ेगा. उनकी इस बात पर सोशल मीडिया में हंसी का माहौल भी बना, तो दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने इसे उनकी 'बेबाक डिप्लोमेसी' कहा.


यह भी पढ़ें: Hyderabad Fire Incident: हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग में 17 की मौत, 9 वोग झुलसे


भारत का पक्ष मजबूती से रखूंगा

ओवैसी ने साफ किया कि भारत सरकार की इस जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.  उन्होंने कहा, 'जहां भी भारत सरकार मुझे भेजेगी, मैं देश के हित में आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखूंगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'

पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का आक्रामक रवैया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का आक्रामक रवैया चर्चा में रहा है. अब जब वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज बनेंगे, तो उनकी यह भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. एक तरफ पाकिस्तान में ओवैसी की चर्चा हो रही है, दूसरी तरफ भारत में वे आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फ्रंटफुट प्रतिनिधि बन रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'दूल्हा भाई' इस नई भूमिका में कितना कमाल दिखा पाते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
asaduddin owaisi targets pakistan over operation sindoor comments on government delegation dulha bhai jibe goes viral
Short Title
पाकिस्तान में क्यों छाए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? खुद ही बोले, अब हम ही हैं वहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asaduddin Owaisi
Caption

Asaduddin Owaisi

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में क्यों छाए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? खुद ही बोले, अब हम ही हैं वहां के दूल्हा भाई!
 

Word Count
424
Author Type
Author