डीएनए हिंदी: तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी हर रोज चर्चा का विषय बन जाते हैं. AIMIM के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा निशाना कांग्रेस पर साध रहे हैं. अब कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बाद ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस सदन का नाम 'RSS अन्ना' रख दिया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के चुनाव में अल्पसंख्यकों के लिए अलग से कई घोषणाएं की हैं. इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पर हमलावर हैं. ओवैसी इस बार भी टीआरएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

तेलंगाना में दो बार से सत्ता पर काबिज तेलंगाना राष्ट्र समिति को इस बार कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है. यही वजह है कि टीआरएस के साथ-साथ AIMIM भी कांग्रेस को आड़े हाथ ले रही है. कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद ओवैसी ने कहा है कि ये लोग हमारे लोगों को बांटकर झगड़ा कराना चाहते हैं और हमारे क्षेत्र में तोड़फोड़ करना चाहते हैं. ओवैसी ने कहा कि इसीलिए कांग्रेस सदन का नाम बदलकर RSS अन्ना रख देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पत्नी को गले लगाकर रो पड़े सिसोदिया, केजरीवाल ने लिखा, 'क्या ये अन्याय सही है?'

कांग्रेस पर हमलावर हैं असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वे हैदराबाद में एक नया शहरा बनाएंगे और हैदराबाद के लिए अलग से घोषणापत्र भी जारी करेंगे क्योंकि आरएसएस से आया व्यक्ति हमारे इस क्षेत्र में तोड़फोड़ करना चाहता है इसलिए इनका नाम बदलना भी अब जरूरी हो गया है.' ओवैसी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के उस घोषणापत्र के बाद आई है जिसमें अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण के लिए काम करने का वादा किया गया है.

यह भी पढ़ें-  राम मंदिर की सुरक्षा के लिए इस शहर में तैयार किए जा रहे कमांडों, जनवरी से होंगे तैनात

कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि सत्ता में आने के 6 महीनों में वह जातिगत जनगणना करवाएगी. कांग्रेस ने अल्पसंख्यक कल्याण के बजट को बढ़ाकर 4000 करोड़ रुपये करना का भी वादा किया है. बता दें कि तेलंगाना की सभी विधानसभी सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे पांच राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को आएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asaduddin owaisi calls congress sadan as rss anna here is why
Short Title
कांग्रेस दफ्तर को RSS अन्ना क्यों कहने लगे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asaduddin Owaisi (File Photo)
Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस दफ्तर को RSS अन्ना क्यों कहने लगे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या है वजह

 

Word Count
391