दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि आज अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. इससे पहले, आबकारी नीति मामले में भी अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कई समन भेजे थे लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
ईडी के समन के बारे में AAP ने कहा, "ED के समन पर अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे. जब वह कोर्ट से जमानत पर हैं तो बार-बार ईडी समन क्यों भेज रही है. ED का समन गैरकानूनी है. बीजेपी ED के पीछे छुपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है."
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जारी किया Electoral Bond से जुड़ा नया डेटा, जानिए पूरी डिटेल
क्यों भेजा गया है समन?
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक केस में अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट की धारा 50 के तहत समन भेजा गया है. यह समन शनिवार को भेजा गया था और कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल 18 मार्च को ईडी के सामने पेश हों. दिल्ली जल बोर्ड में हुए कथित घोटाले में सीबीआई की जांच जारी है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
आरोप है कि NKG इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक ठेका दिया गया जबकि यह कंपनी उसके लिए पात्र नहीं थी. आरोप है कि इसके बदले जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर जगदीश अरोड़ा ने 3 करोड़ रुपये लिए.
यह भी पढ़ें- 'ED, CBI और EVM में है राजा की आत्मा', PM मोदी पर राहुल गांधी का वार
वहीं, आबकारी नीति मामले में उन्हें 9वां समन भेजा गया है और 21 मार्च को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है. इससे पहले, ईडी के 8 समन के बावजूद अरविंद केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं और लगातार उसके समन को अवैध बताते रहे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, DJB केस में भेजा गया था समन