डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारी में आम आदमी पार्टी (AAP) जोर-शोर से जुट गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) की तर्ज पर गुजरात में भी डेरा जमा लिया है. AAP संयोजक के दौरे के बीच पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर जाने से रोका है.
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'तानाशाह बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर जाने से रोका.' इसी वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि मैं जनता का आदमी हूं,जनता से मिलना चाहता हूं. मुझे ऐसी सिक्योरिटी नहीं चाहिए. पुलिस सुरक्षा के नाम पर अरेस्ट करना चाहती है. हमें नहीं चाहिए सिक्योरिटी. हमें जनता से मिलना है. कैसे रोक सकते हो?
AAP के लिए ब्रह्मास्त्र बनी फ्री पॉलिटिक्स, हिमाचल में भी यही दांव, क्या है अरविंद केजरीवाल की अगली रणनीति?
SHOCKING!
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2022
तानाशाह BJP ने @ArvindKejriwal जी को Auto Driver के घर Dinner पर जाने से रोका
मैं जनता का आदमी हूँ,जनता से मिलना चाहता हूँ। मुझे ऐसी Security नहीं चाहिए। Police सुरक्षा के नाम पर Arrest करना चाहती है
हमें नहीं चाहिए Security। हमें जनता से मिलना हैं। कैसे रोक सकते हो? pic.twitter.com/8LITHHlspc
'...ये है गुजरात पुलिस पर धब्बा'
सीएम केजरीवाल ऑटो में बैठे हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा, 'मैं ऑटोवाले के साथ जाना चाहता हूं, मुझे क्यों रोक रहे हैं आप. मैं जनप्रतिनिधि हूं, मुझे लोगों के बीच जाना है. आप कहेंगे कि मैं जनता के बीच ना जाऊं. ये गुजरात की सुरक्षा पर धब्बा है कि एक मुख्यमंत्री को ऑटो में नहीं ले जा सकते.'
Arvind Kejriwal ने गुजरात में किया एक और ऐलान- सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
'केजरीवाल को नहीं चाहिए सुरक्षा, प्रोटोकॉल को बताया कैद'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात की जनता इसी वजह से दुखी है क्योंकि बीजेपी के नेता जनता के बीच नहीं जाते हैं. हम जनता के बीच जा रहे हैं और आप मुझे रोक रहे हैं. हमें नहीं चाहिए सुरक्षा, आपने मुझे कैद करके रखा है.'
अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/SiFCZOizaW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2022
पुलिस का क्या है रिएक्शन?
गुजरात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सिर्फ प्रोटोकॉल की वजह से रोका गया था. यह उनकी सुरक्षा का मुद्दा है इसलिए सिक्योरिटी जरूरी है. वह मुख्यमंत्री हैं इसलिए उन्हें रोका जा रहा है. हालांकि कुछ देर बाद अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें वह ऑटो ड्राइवर के परिवार से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP ने प्रोटोकॉल को बताया पॉलिटिक्स, सड़क पर ही क्यों छिड़ गई केजरीवाल और गुजरात पुलिस में जुबानी जंग?