डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कूड़े के मुद्दे पर घेर रहे हैं. केजरीवाल गुरुवार को गाजीपुर ढलाव घर पहुंचे और कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़े जाएंगे. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं जादूगर हूं, दिल जीतना जानता हूं. मेरे खिलाफ प्रोटेस्ट करो लेकिन स्कूल मैं ही बनवाऊंगा. एक बार मेरे ऊपर भरोसा कर देना 5 साल में दिल्ली को साफ कर दूंगा.

AAP ने पंजाब में निभाया पुरानी पेंशन का वादा, अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी खेल दिया दांव

क्या है केजरीवाल का चुनावी वादा?

अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी चुनाव जीतती है तो पांच वर्ष में दिल्ली को साफ कर दिया जाएगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सैकड़ों समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाए. 

AAP कार्यकर्ताओं ने भी BJP के खिलाफ नारेबाजी की. ढलाव घर स्थल पर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने, दिल्ली में पहले रहे तीन नगर निगमों में 15 साल के शासन के दौरान कचरे के पहाड़ दिए और पूरे शहर को कचरे से भर दिया. 

कचरे के ढेर पर लड़ा जाएगा MCD चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गाजीपुर कूड़े का ढेर BJP के बुरे कर्मों का और नगर निकायों में हुए भ्रष्टाचार का पहाड़ है. एमसीडी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.'

BJP ने मौजूदा मंत्री की जगह चाय वाले को दे दिया टिकट, जलवे के साथ भरा पर्चा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'BJP नेता आपके बेटे, आपके श्रवण कुमार को गालियां देते हैं जो आपको तीर्थयात्रा कराता है. क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे? आगामी एमसीडी चुनावों में उन्हें जवाब दीजिए.'

गाजीपुर ढलाव घर के निरीक्षण के लिए पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी  किसी को यहां नहीं आने देना चाहती.

'बुरी ताकतों ने AAP के खिलाफ रची साजिश'

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, 'उन्होंने कचरे के इस पहाड़ को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की. सभी बुरी ताकतों ने हमारे (आप के) खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने एमसीडी चुनावों में इस उम्मीद में देरी की और वार्ड अलग कर दिए कि उन्हें सीटें मिलेंगी. मैं उन्हें बता दूं कि इस बार बीजेपी के समर्थक भी उन्हें वोट नहीं देंगे.'

भड़काऊ भाषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- सरकारें तुरंत करें कार्रवाई, नहीं तो...

'AAP ने लगाया BJP पर गबन का आरोप'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने नगर निकायों में 15 साल के शासन के दौरान दो लाख करोड़ रुपये का गबन किया.

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया, 'वे दावा करते हैं कि मैंने एमसीडी को पैसा नहीं दिया. पिछले 15 साल में उन्होंने दो लाख करोड़ रुपये का गबन किया, जिसमें से एक लाख करोड़ रुपये दिल्ली सरकार ने दिए थे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arvind Kejriwal visits landfill site attacks BJP over failure in waste Garbage mountain
Short Title
अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा, मैं जादूगर हूं, दिल जीतना जानता हूं?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. (फोटो-PTI)
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा, मैं जादूगर हूं, दिल जीतना जानता हूं?