दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. इस समन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. दिल्ली सीएम की पार्टी ने ईडी के जारी छठे समन को अवैध करार दिया.  

आम आदमी पार्टी ने ईडी के जारी छठे समन को अवैध करार दिया और कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए. गौरतलब है कि कई बार समन जारी करने के बाद भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने इसकी शिकायत कोर्ट में की है. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी की शिकायत को लेकर केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी. जिसके साथ  कोर्ट ने दिल्ली सीएम को इस मामले में 16 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा था. 

ये भी पढ़ें: PM Modi ने संभल में किया कल्कि धाम का शिलान्यास, क्या होगी मंदिर की खासियत?
 

ईडी ने छठी बार दिल्ली सीएम को भेजा समन 

ईडी ने 2 फरवरी, 17 जनवरी, तीन जनवरी, 21 दिसंबर और दो नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा था. ईडी ने पूछताछ के लिए अब तक छह बार समन भेज चुकी है लेकिन एक बार भी केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. इस बीच दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हम दिल्ली के सीएम के इस बात से सहमत हैं कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां नहीं रहीं. ये बात भी माना जा सकता है कि बीजेपी सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इसके बावजूद किसी को भी कानूनी प्रक्रिया की अवज्ञा करने का अधिकार नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
arvind kejriwal skips ed 6th summon today AAP again called summons illegal
Short Title
छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, AAP ने समन को बताया अवैध
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi CM Arvind kejriwal
Caption

Delhi CM Arvind kejriwal .

Date updated
Date published
Home Title

छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, AAP ने समन को बताया अवैध 
 

Word Count
349
Author Type
Author