अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा अपने घर पर खुलेआम महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने चुनाव आयुक्त से बीजेपी नेता के घर तुरंत रेड डालने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी वोट बनावाए गए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
DEO तत्काल प्रभाव से हो सस्पेंड
शिकायत में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड या ट्रांसफर करने की मांग की.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कितने प्रभावी हैं जाट वोटर्स, जिन पर केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में छिड़ी तकरार
दिल्ली की सबसे हॉट सीट
प्रवेश वर्मा को बीजेपी ने नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. वह AAP संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान मे हैं. साथ ही कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है. यह दिल्ली की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. इस पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'प्रवेश वर्मा के घर हो तुरंत रेड', चुनाव आयुक्त से केजरीवाल की मांग, महिलाओं को बांटे जा रहे 1100 रुपये