दिल्ली जल बोर्ड में कथित गड़बड़ी के आरोपों के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की. ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और AAP के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर छापेमारी. इस छापेमारी के खत्म होते ही अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर भड़क गए. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यह गुंडागर्दी है और यह देश किसी के बाप की बपौती नहीं है तो इस तरह की गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी.

ईडी की कार्रवाई खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं. इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला. इन्होंने सत्येन्द्र जैन के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला. इन्होंने संजय सिंह के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला. क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?'

यह भी पढ़ें- 1643 किलोमीटर लंबा भारत-म्यांमार बॉर्डर होगा सील, नहीं घुस पाएंगे घुसपैठिए

'गुंडई बर्दाश्त नहीं करेंगे'
केजरीवाल ने आगे लिखा, 'इससे साफ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए. दो साल हो गये जांच करते-करते. एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला. ये देश कानून और संविधान से चलता है. भारत देश किसी की बपौती नहीं है. यह देश 140 करोड़ लोगों का है. इस क़िस्म की गुंडागर्दी लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

यह भी पढ़ें- अजित या शरद, किस पवार को मिली 'पावर'? पढ़ें चुनाव आयोग का फैसला

दरअसल, यह छापेमारी AAP और कुछ अधिकारियों के दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) अनुबंध में कथित अनियमितताओं के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों के तहत की गई. बिभव कुमार और एन डी गुप्ता के घर शुरू हुई यह छापेमारी सुबह से देर शाम तक चली. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
arvind kejriwal hits out at bjp after ed raids his ps and rajyasabha mp nd gupta
Short Title
'गुंडागर्दी', 'बाप की बपौती', करीबियों के घर ED की छापेमारी पर भड़के केजरीवाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

'गुंडागर्दी', 'बाप की बपौती', करीबियों के घर ED की छापेमारी पर भड़के केजरीवाल

Word Count
419
Author Type
Author