डीएनए हिंदी: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. आज अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह ही अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. पेशी से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का यह समन राजनीति से प्रेरित है और अवैध है. केजरीवाल ने यह भी कहा है कि ईडी इस समन को तुरंत वापस ले. अब कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे और वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक रोड शो करेंगे.
ईडी के समन के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'यह समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है. इसे बीजेपी के कहने पर भेजा गया है. यह नोटिस इस बात को सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने न जा पाऊं. ईडी को यह नोटिस तुरंत वापस लेना चाहिए.' इस बीच दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है क्योंकि दिल्ली पुलिस को आशंका है कि AAP के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में थाना घेरकर पुलिस से हथियार छीनने पहुंच गई भीड़, बगल में ही था CM हाउस
केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी में कहा है, 'आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार कैंपेनर होने के नाते मुझे प्रचार के लिए जाना है ताकि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जमीन पर जाकर गाइडेंस दे सकूंग. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में गवर्नेंस और अन्य कार्यों से जुड़ी आधिकारिक जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए मेरा मौजूद होना जरूरी है. खासकर दिवाली के त्योहार के लिए. इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि इस समन को वापस ले लें क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित और कानूनी रूप से कहीं भी न टिकने वाला है.'
#WATCH | Heavy security outside the Enforcement Directorate (ED) Office in Delhi.
— ANI (@ANI) November 2, 2023
ED has summoned Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal to appear before them today in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/5WuzS19faO
राजघाट पर दिल्ली पुलिस ने किया इंतजाम
केजरीवाल की पेशी से पहले दिल्ली में राजघाट पर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चर्चा है कि ईडी के सामने पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर जा सकते हैं. वहीं, ईडी के दफ्तर के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है, ताकि AAP के कार्यकर्ता अगर प्रदर्शन भी करें तो स्थिति को काबू में किया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, जानिए क्या-क्या कारण बताए