दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम बेल मिल गई है. देश की सर्वोच्च अदालत ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. इस फैसले पर आप पार्टी के नेताओं के साथ विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है. अब केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में चुनाव प्रचार कर सकेंगे. इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आप (Congress AAP Alliance) एक साथ चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन की रैली में भी राहुल गांधी ने केजरीवाल और हेमंत सोरेन की रिहाई का मुद्दा उठाया था.
ममता बनर्जी ने कहा, 'चुनाव में मदद मिलेगी'
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने की खबर मिली है और मैं इससे बहुत खुश हूं. इससे चुनाव में मदद मिलेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार की अनुमति दी है. उन्हें आखिरी फेज की वोटिंग के बाद 2 जून को सरेंडर करना होगा.
I am very happy to see that Shri Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal has got interim bail. It will be very helpful in the context of the current elections.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2024
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल SC से अंतरिम जमानत
पवन खेड़ा ने भी वीडियो मैसेज जारी किया
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि हमें खुशी है कि अरविंद केजरीवाल जी को जमानत मिल गई है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं. 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं.
उदित राज ने खुशी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. इससे हमारी लड़ाई को ताकत मिलेगी. जमानत की खबर मिलते ही आप कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर छा गई है. सोशल मीडिया पर भी लगातार रिेएक्शन आ रहे हैं.
Scenes from Party Office#ArvindKejriwal
— Gurdeep guru (@Gurdeepgurus) May 10, 2024
pic.twitter.com/9Lub1qtGTA
यह भी पढ़ें: BJP के निशाने पर ये 3 राज्य, ओडिशा, तेलंगाना और बंगाल से होगा मिशन 400 पूरा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
केजरीवाल की बेल पर ममता बनर्जी-उदित राज ने जताई खुशी, 'हमें ताकत मिलेगी'