दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम बेल मिल गई है. देश की सर्वोच्च अदालत ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. इस फैसले पर आप पार्टी के नेताओं के साथ विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है. अब केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में चुनाव प्रचार कर सकेंगे. इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आप (Congress AAP Alliance) एक साथ चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन की रैली में भी राहुल गांधी ने केजरीवाल और हेमंत सोरेन की रिहाई का मुद्दा उठाया था. 

ममता बनर्जी ने कहा, 'चुनाव में मदद मिलेगी'
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने की खबर मिली है और मैं इससे बहुत खुश हूं. इससे चुनाव में मदद मिलेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार की अनुमति दी है. उन्हें आखिरी फेज की वोटिंग के बाद 2 जून को सरेंडर करना होगा. 


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल SC से अंतरिम जमानत


पवन खेड़ा ने भी वीडियो मैसेज जारी किया 
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि हमें खुशी है कि अरविंद केजरीवाल जी को जमानत मिल गई है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं. 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं.

उदित राज ने खुशी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. इससे हमारी लड़ाई को ताकत मिलेगी. जमानत की खबर मिलते ही आप कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर छा गई है. सोशल मीडिया पर भी लगातार रिेएक्शन आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: BJP के निशाने पर ये 3 राज्य, ओडिशा, तेलंगाना और बंगाल से होगा मिशन 400 पूरा 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ARVIND KEJRIWAL bail aap leaders reaction sanjay singh sunita Kejriwal Rahul Gandhi 
Short Title
अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर विपक्षी नेताओं ने शेयर की खुशी, 'सत्य की जीत हुई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Date updated
Date published
Home Title

केजरीवाल की बेल पर ममता बनर्जी-उदित राज ने जताई खुशी, 'हमें ताकत मिलेगी'

Word Count
413
Author Type
Author