दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) से पहले आम आदमी पार्टी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पिटारा खोल दिया है. महिलाओं के लिए 2100 रुपये कैश ट्रांसफर स्कीम के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब एक नया ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली के लोगों को हर घर में 24 घंटे तक साफ पानी पहुंचाने का ऐलान किया है. चुनाव से ठीक पहले किए इन ऐलानों से मतदाताओं को रिझाने का दौर जारी है. देखना है कि बीजेपी (BJP) इसके जवाब में अपने घोषणा पत्र में कौन से वादे करती है.
पांडव नगर के एक घर में नल से केजरीवाल ने पीया पानी
अरविंद केजरीवाल ने साफ पानी की आपूर्ति सुविधा की शुरुआत का ऐलान करने से पहले खुद एक घर के नल का पानी पीया. दिल्ली की सीएम आतिशी और विधायक के साथ केजरीवाल पांडव नगर के एक घर में पहुंचे. यहां उन्होंने एक घर के नल का पानी खोला और फिर हाथ लगाकर पानी पीया. इसके बाद आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आपको अब घर के नल से साफ पानी मिलेगा.
दिल्ली में जल क्रांति की शुरुआत, 24 घंटे नल से पीने का पानी🚰 🚰💯
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2024
आज राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित DDA Flats में AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने नल से पानी पीकर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई शुरू की।
इस दौरान CM @AtishiAAP जी और विधायक @ipathak25 जी… pic.twitter.com/UVwmCuB8OY
यह भी पढ़ें: माफिया सुनील यादव, कैलिफोर्निया शूटआउट की Lawrence Bishnoi गैंग ने ली जिम्मेदारी
'हमने दिल्ली के लोगों से किया हर वादा निभाया'
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हमने दिल्ली के लोगों से किया अपना वादा पूरा किया है. हमने 2015 में जब दिल्ली की सरकार संभाली थी, तो 50 से 60 फीसदी दिल्ली को टैंकर से पानी मिलता था. आज 95 फीसदी दिल्ली के लोगों को नल से पानी मिल रहा है. हमारे सत्ता में आने से पहले दिल्ली में 8-10 घंटे का पावर कट होता था. हमने फ्री बिजली का वादा किया था और अब दिल्ली के लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिल रही है.
यह भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मिलेगा BJP से टिकट? नए पोस्टर से शुरू हुआ कयासों का दौर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, '24 घंटे दिल्ली के हर घर को देंगे साफ पानी'