आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं. दिल्ली की जनता इस अपमान का जरूर जवाब देगी. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहिणी की परिवर्तन रेली में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट सिर्फ गालियां दीं.
केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए काम कर करती है. मैं, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन समेत हमारी पार्टी के शीर्ष के नेताओं को इन लोगों (बीजेपी) ने जेल भेज दिया. हम पर इतने अत्याचार किए गए. हम अभी अगस्त-सितंबर में जेल से छूटकर आए हैं, लेकिन हमने इसे मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम इसे दिल पर ले लेते तो आज ये मेट्रो का उद्घाटन नहीं होता.'
'मोहल्ला क्लीनिक 2 साल के लिए रोके'
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली वालों के काम नहीं रुकने दिए. जब इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक रोक दिए, सीसीटीवी कैमरा रोक दिए. तब हमने संघर्ष करके मोहल्ला क्लीनिक चालू कराए. बीजेपी की किसी भी राज्य में डबल इंजन की सरकार को देख लो हर जगह फेल है.
प्रधानमंत्री जी हर रोज़ दिल्ली के लोगों को गालियाँ दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/iNPmekWUXW
— AAP (@AamAadmiParty) January 5, 2025
उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि वह 2019 के चुनाव के दौरान दिल्ली के लोगों से किए गए अधूरे वादों को पूरा करें. बीजेपी दिल्ली के लोगों को गाली देकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांग रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'38 मिनट के भाषण में 29 मिनट गालियां...' केजरीवाल का PM मोदी पर बड़ा हमला, लगाए ये गंभीर आरोप