स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट (Swati Maliwal Assault Case) केस में अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसके विरोध में बीजेपी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया है. दिल्ली में वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम के साथ संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय और आतिशी भी हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज बीजेपी ने ये मन बना लिया है कि ऑपरेशन झाड़ू के तहत खत्म करना है.
BJP दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है और आप समर्थकों को काफी पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया है.
तानाशाह, अगर है हिम्मत तो कर लो गिरफ़्तार 💪
— AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2024
तुम एक केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे तो भारत मां की कोख से और 1000 केजरीवाल पैदा हो जाएंगे 💯#KejriwalChallengesDictatorModi pic.twitter.com/8LvahMqFUD
कार्यकर्ताओं के साथ निकले अरविंद केजरीवाल
बीजेपी दफ्तर घेरने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल निकल गए हैं. उनके साथ राघव चड्ढा, संजय सिंह समेत पार्टी के सीनियर लीडर्स मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal along with party leaders leaves from the party office in Delhi
— ANI (@ANI) May 19, 2024
AAP will hold a protest outside BJP HQ against the arrest of its party leaders. pic.twitter.com/upZ52tNJkP
'प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी कहते है कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से बढ़ रही है. आने वाले समय में ये पार्टी बीजेपी के लिए खतरा बन सकती है. हम आज यहां क्यों इकठ्ठा हुए वो बताता हूं. प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है. इन्होंने आपरेशन झाड़ू बनाया है.'
यह भी पढ़ें: देश को भाए योगी आदित्यनाथ, लोकसभा चुनाव में 49 दिनों में की धुआंधार 111 रैलियां
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे-उनके कॉमन जानने वालों ने हमको बताया कि पीएम से जब मिले, तो उन्होंने छूटते ही AAP के बारे में बात की. प्रधानमंत्री जी ने कहा आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.
'ऑपरेशन झाड़ू के तहत आप नेताओं की हो रही गिरफ्तार'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पीएम ने खुद कहा है कि आने वाले समय में कई राज्यों में आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री जी का मानना और कहना है कि इस पार्टी को तुरंत खत्म करना चाहिए. इस ऑपरेशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा और किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि शराब नीति के मामले का केस बनाया जा रहा है. भ्रष्टाचार हुआ है, तो पैसा कहां गया?
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal says, " Since I came to power in 2015, how many allegations did they (BJP) raise?...now they say that liquor policy scam has happened, people are asking them if the scam happened, where is the money?...in other places… pic.twitter.com/tK172Zmmq7
— ANI (@ANI) May 19, 2024
यह भी पढ़ें: विभव कुमार के पिता का आरोप, 'कुछ बड़ा करने के इरादे से आई थी'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप संयोजक ने कहा, 'मुझे ईडी वालों ने बताया है कि हमारे बैंक एकाउंट सीज किये जायेंगे, ED ने कहा है कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खाता सीज होंगे, पार्टी दफ़्तर खाली कराया जाएगा. उनको लगता है वह लोग ऐसे आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे मैं कहना चाहता हूं 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी दफ्तर घेरने निकले Arvind Kejriwal, पुलिस ने पहले ही रोका