राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने तो अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. अब AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना
उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली में महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होगा. उन्होंने ये भी कहा कि आवेदक महिला दिल्ली की पंजीकृत मतदाता होनी चाहिए. इस योजना का ऐलान केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में AAP के पदयात्रा अभियान के दौरान किया है.
ये भी पढ़ें-Lucknow में सोफे-गद्दे बनाने वाले कारखाने में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
अपने 2024-25 के बजट में किया था वादा
पार्टी ने मार्च में अपना 2024-25 का बजट पेश किया था. इस बजट में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का जिक्र किया था और वादा किया था कि इसमें 2,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 18 साल से अधिक आयु की प्रत्येक पात्र महिला को 1,000 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली फतेह करने लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस राज्य में शुरू होने वाली है महिला सम्मान योजना, हर महीने खाते में आएंगे 1000 रुपये, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन