डीएनए हिंदी: तमिलनाडु की पूर्व सीएम रहीं जयललिता की मौत की जांच के लिए अरुमुगास्वामी जांच समिति (Arumugasamy Inquiry Committee) बनाई गई थी. इस समिति की रिपोर्ट को मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा (Tamilnadu Assembly) में पेश किया गया. इस रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने वी के शशिकला, जयललिता के डॉक्टर के एस शिवकुमार, उस समय के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर को दोषी पाया है. जांच समिति ने सिफारिश की है कि इस मामले में जांच की जाए.

एआईएडीएमके की मुखिया और तमिलनाडु की सीएम रहीं जे जयललिता का निधन दिसंबर 2016 में हुआ था. जिस अस्पताल में जयललिता का निधन हुआ था उसका कहना था कि उनकी मौत 5 दिसंबर 2016 को रात के 11:30 बजे हुई. जांच समिति ने सबूतों के आधार पर दावा किया है कि जयललिता की मौत 4 दिसंबर 2016 को शाम के 3 से 3:30 बजे के बीच ही हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में 50 जगहों पर NIA की छापेमारी, आतंकियों और गैंगस्टर्स से जुड़ा है मामला

कई नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ जांच की सिफारिश
विधानसभा में जयललिता की मौत के अलावा साल 2018 में थूथिकुडी में हुई पुलिस फायरिंग के मामले की भी जांच रिपोर्ट पेश की गई. जयललिता की मौत के मामले में जस्टिस ए अरुमुगास्वामी की समिति ने जयललिता की करीबी कही जाने वाली वी के शशिकला पर भी शक जताया है. जांच समिति के मुताबिक, इस मामले में शशिकला, जयललिता के डॉक्टर केएस शिवकुमार, उस समय के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने गड़बड़ की है और इसकी जांच किया जाना ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें- Drone का मुकाबला ड्रोन से करेगा भारत, पाकिस्तान और चीन को चुनौती देने के लिए आर्मी का बड़ा प्लान

आपको बता दें कि बीमार चल रहीं जयललिता का इलाज कराने के लिए 22 सितंबर 2016 को उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के मुताबिक, उनकी मौत 5 दिसंबर को हुई थी लेकिन अब जांच समिति ने दावा किया है कि जयललिता की मौत 4 दिसंबर को ही हो गई थी. 30 नवंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने अपोलो अस्पताल की याचिका पर एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया. यह मेडिकल बोर्ड जांच समिति की सहायता के लिए बनाया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arumugasamy Inquiry Committee says VK Sasikala and others were at fault in j jayalalitha death case
Short Title
जयललिता की मौत के लिए शशिकला भी हैं जिम्मेदार! जांच समिति की रिपोर्ट ने मचाई सनस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2016 में हुई थी जयललिता की मौत
Caption

2016 में हुई थी जयललिता की मौत

Date updated
Date published
Home Title

जयललिता की मौत के लिए शशिकला भी हैं जिम्मेदार! जांच समिति की रिपोर्ट ने मचाई सनसनी