भारतीय सेना प्रमुख की ओर से पाकिस्तान की फौज को जमकर ललकारा गया है. भारतीय फौज के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से पाकितान को चेतावनी दी गई है कि वो नियंत्रण रेखा (LOC) की ओर यदि गलत निगाह डालेंगे तो उसका अंजाम बुरा होगा. उन्होंने कहा है कि यदि पाक फौज LOC पर प्रेशर क्रिएट करने का प्रयत्न करेगी तो उसका अंजाम सही नहीं होगा, और हमारी तरफ से अटैकिंग रवैया अपनाया जाएगा. आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी फौज और ISI के लोग भारत के पूर्वी सरहद के करीब गए थे. ऐसा उन्होंने अपने बांग्लादेश के दौरे के दौरान किया था. भारत के इस सरहद को 'चिकेन नेक' भी कहा जाता है. भारत के लिए ये इलाका काफी अहम है. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को जोड़ने वाला रूट इसी इलाके से होकर गुजरता है. भारतीय फौज के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ये सारी बातें एक मीडिया इंटरव्यू में कही है.
भारतीय आर्मी चीफ ने कही ये सारी बातें
जनरल द्विवेदी की ओर से मीडिया को एक इंटरव्यू दिया गया. उन्होंने ये इंटरव्यू बुधवार को दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि 'भारत के खिलाफ कार्य करने वाली एलिमेंट में वो ताकत नहीं होनी चाहिए है कि वो भारत में दरशतगर्द को दाखिल कराने के लिए इस क्षेत्र का उपयोग करें.' आर्मी चीफ ने पाकिस्तान नाम लिए बिना ही कई और बातों का जिक्र किया. उनकी ओर से उस मुल्क के लिए 'दहशतगर्दी का अड्डा' शब्द का इस्तेमाल किया गया.उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के इस क्षेत्र का पर दरशतगर्दों को दाखिल कराने के लिए प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'किसी भी मुल्क की हुकूमत के साथ संबंध तभी स्थपित हो सकते हैं, जब वहां पर जनता की ओर से चुनी हुई सरकार हो.'
देवानंद की फिल्म गाइड का किया जिक्र
भारतीय आर्मी चीफ ने पाकिस्तान के ऊपर निशाना साधते हुए देवानंद की फिल्म गाइड का भी उल्लेख किया. उनकी ओर से कहा गया कि गाइड मूवी में एक पागल इंसान बोलता है कि जब तक बरसात नहीं होगी, हम नहीं खाएंगे. यही हाल पाकिस्तान की हो रखी है. वो अपनी ही की गई बातों में उलझ गया है.' आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान बांग्लादेश के भीतर अपनी पैठ को मजबूत करने में लगा हुआ है. इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख की ओर से पाकिस्तान को दी गई चेतावनी बेहद अहम मानी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारतीय सेना प्रमुख ने ‘चिकन नेक’ को लेकर पाकिस्तान को दी चेतावनी, देवानंद की फिल्म का किया जिक्र